नीतीश कटारा हत्याकांड के दोषी विकास यादव ने की शादी
वर्ष 2002 के नीतीश कटारा हत्याकांड मामले में 25 साल कारावास की सजा काट रहे विकास यादव (54) ने शुक्रवार को एक सादे समारोह में हर्षिका यादव (28) के साथ गाजियाबाद के राजनगर स्थित अपने आवास पर विवाह कर लिया।...
Advertisement
वर्ष 2002 के नीतीश कटारा हत्याकांड मामले में 25 साल कारावास की सजा काट रहे विकास यादव (54) ने शुक्रवार को एक सादे समारोह में हर्षिका यादव (28) के साथ गाजियाबाद के राजनगर स्थित अपने आवास पर विवाह कर लिया। उनकी सगाई जुलाई में हुई थी। विकास उत्तर प्रदेश के नेता डीपी यादव का बेटा है। जेल में 23 साल से ज्यादा समय बिता चुका विकास इन दिनों पैरोल पर बाहर है। हर्षिका ने एमसीए कर रही है और उसके पिता उदयराज सिंह शिकोहाबाद स्थित एक इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य हैं।विकास के चचेरे भाई विशाल यादव को भी कटारा के अपहरण और हत्या के जुर्म में सजा सुनायी गई थी। विकास अपनी बहन भारती यादव के कटारा के साथ कथित संबंधों के खिलाफ था और इसलिए उसने चचेरे भाई के साथ मिलकर कटारा की हत्या कर दी थी।
Advertisement
Advertisement