मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पन्नू मामले का आरोपी विकास फिरौती केस में हुआ था गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 19 अक्तूबर (एजेंसी) अमेरिका में सिख अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की नाकाम साजिश रचने में आरोपी विकास यादव को दिल्ली पुलिस ने पिछले साल दिसंबर में अपहरण और जबरन वसूली के मामले में गिरफ्तार किया था।...
Advertisement

नयी दिल्ली, 19 अक्तूबर (एजेंसी)

अमेरिका में सिख अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की नाकाम साजिश रचने में आरोपी विकास यादव को दिल्ली पुलिस ने पिछले साल दिसंबर में अपहरण और जबरन वसूली के मामले में गिरफ्तार किया था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि भारत सरकार के पूर्व अधिकारी यादव (39) को रोहिणी में रहने वाले एक व्यापारी को अगवा करने और जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर फिरौती मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इस साल अप्रैल में उसे जमानत पर रिहा किया गया था।

Advertisement

प्राथमिकी के मुताबिक, यादव ने व्यापारी से कहा था कि वह 11 दिसंबर, 2023 को दक्षिण दिल्ली में एनआईए के कार्यालय के पास उससे मिले और धमकी दी थी कि ऐसा न करने पर उसे गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। प्राथमिकी में दावा किया गया है कि पीड़ित व्यापारी यादव के कहे अनुसार अपने एक दोस्त के साथ उससे मिलने पहुंचा। इस दौरान, यादव के साथ अब्दुल्ला नाम का एक व्यक्ति मौजूद था।

Advertisement
Show comments