नयी दिल्ली, 24 फरवरी (एजेंसी)तीन बार के भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता को सोमवार को आठवीं दिल्ली विधानसभा के प्रथम सत्र में अध्यक्ष चुना गया। गुप्ता का विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठना उनके लिए एक चक्र के पूरे होने का प्रतीक है, जिन्हें आम आदमी पार्टी (आप) के 10 साल के कार्यकाल के दौरान कई बार मार्शल द्वारा विधानसभा से बाहर निकाला गया था। प्रोटेम स्पीकर अरविंदर सिंह लवली द्वारा कराए गये चुनाव के बाद मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष आतिशी विधानसभा अध्यक्ष को उनकी कुर्सी तक लेकर गयीं।आम आदमी पार्टी के विधायक सरकारी कार्यालयों से बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीरें हटाये जाने के खिलाफ दिल्ली विधानसभा में विरोध जताते हुए।-मुकेश अग्रवालगुप्ता के कार्यभार संभालने के कुछ ही मिनट बाद सदन में हंगामा होने लगा। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों की ओर से नारेबाजी शुरू हो गई। हंगामे के बीच गुप्ता ने सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी। इस बीच 'आप' ने भाजपा पर ‘दलित विरोधी' और ‘सिख विरोधी' होने का आरोप लगाया। पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने सदन में कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि दिल्ली विधानसभा का नेतृत्व एक ऐसी पार्टी कर रही है जो दलित और सिख विरोधी है। भाजपा ने मुख्यमंत्री कार्यालय से बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीरें हटा दी हैं।' आतिशी ने बाद में संवाददाता सम्मेलन में मुख्यमंत्री कार्यालय की तस्वीर दिखाते हुए अारोप दोहराये। पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी इस मुद्दे पर भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोला।हालांकि, सत्तारूढ़ भाजपा ने ‘आप' के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि कल पेश होने वाली कैग रिपोर्ट से ध्यान हटाने के लिए आम आदमी पार्टी जानबूझकर ऐसा कर रही है। कैबिनेट मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने दावा किया कि मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और महात्मा गांधी की तस्वीरों के साथ बाबासाहेब अंबेडकर और भगत सिंह के चित्र अभी भी लगे हुए हैं। सिरसा ने कहा, 'आम आदमी पार्टी के आरोप जनता का ध्यान भटकाने का स्पष्ट प्रयास हैं। ‘आप' जब सत्ता में थी, तब उसने कैग रिपोर्ट को तीन साल तक दबाए रखा। अब जब इन्हें पेश किया जा रहा है, तो वे अनावश्यक ड्रामा कर रहे हैं।' भाजपा विधायकों के अनुसार, पिछली 'आप' सरकार के प्रदर्शन पर भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की 14 लंबित रिपोर्टें मंगलवार को पेश की जाएंगी।विधायकों ने छह भाषाओं में ली शपथसत्र शुरू होने से पहले राज निवास में उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने भाजपा विधायक अरविंदर सिंह लवली को प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ दिलाई। इसके बाद, लवली ने सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई। विधायकों ने हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, मैथिली और पंजाबी में शपथ ली।प्रदर्शन कर याद दिलाये वादेदिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये देने के वादे को पूरा करने को लेकर आम आदमी पार्टी के विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष आतिशी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद आतिशी ने कहा, 'हमने दो दिन पहले मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा था, लेकिन हमें समय नहीं दिया गया। इसलिए हम विधानसभा परिसर में उनके दफ्तर के बाहर हैं। हम उनसे प्रधानमंत्री मोदी के वादे पर बात करना चाहते हैं जिसमें कहा गया था कि पहली कैबिनेट बैठक के बाद महिलाओं को 2,500 रुपये दिए जाएंगे। प्रधानमंत्री का वादा अब झूठा साबित हो रहा है।'