Vijay Thalapathy : तमिलनाडु में बदलाव की हुंकार: विजय बोले - पारिवारिक राज खत्म करने का समय आ गया
Vijay Thalapathy : तमिलगा वेत्री कषगम (टीवीके) के प्रमुख एवं अभिनेता विजय ने शनिवार को द्रमुक अध्यक्ष और मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के गृह क्षेत्र तिरुवरुर में एक विशाल रैली की और कहा कि उनकी पार्टी का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि तमिलनाडु में कोई ‘‘पारिवारिक प्रभुत्व'' न हो।
यहां रैली को संबोधित करते हुए, विजय ने इस आलोचना का जिक्र किया कि उनकी रैलियों में जुट रही भारी भीड़ वोटों में तब्दील नहीं होगी, और इसी आधार पर उन्होंने उपस्थित लोगों से संवाद स्थापित करने की कोशिश की। विजय ने पूछा, ‘‘क्या आप वोट नहीं देंगे? क्या यह एक ‘खाली सभा' है?''
इस पर युवक-युवतियों ने अपनी आवाज ऊंची करके सकारात्मक जवाब दिया और ‘‘विजय-विजय'' के नारे लगाए। विजय ने द्रमुक सरकार पर तिरुवरुर की उपेक्षा करने का आरोप लगाया और कहा कि जिले में सड़क बुनियादी ढांचे सहित अन्य सुविधाओं का अभाव है।
विजय ने कहा कि पचास से अधिक वर्षों से तिरुवरुर द्रमुक का गढ़ रहा है, जहां द्रविड़ आंदोलन की विचारधारा की गहरी जड़ें हैं और वामपंथी दलों का भी कुछ क्षेत्रों में प्रभाव है। तिरुवरुर जिला, जो पूर्ववर्ती संयुक्त तंजावुर जिले का हिस्सा है, द्रमुक के प्रतिष्ठित नेता दिवंगत एम करुणानिधि का जन्मस्थान (तिरुक्कुवलाई) था।