विजय वाहन में बैठे रहे, भीड़ की बेताबी बढ़ती गई : एफआईआर
तमिलनाडु के करूर में तमिलगा वेत्री कषगम (टीवीके) के अध्यक्ष एवं नेता से अभिनेता बने विजय की रैली के दौरान मची भगदड़ में मरने वालों की संख्या सोमवार को बढ़कर 41 हो गयी। शनिवार को हुए हादसे में घायल एक 60 वर्षीय महिला ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस बीच, घटना को लेकर दर्ज की गयी प्राथमिकी में कहा गया है कि रैली के दौरान विजय अपने प्रचार वाहन के अंदर काफी देर तक रुके रहे, जिससे भीड़ और उसकी बेताबी बढ़ने से भगदड़ की घटना हुई। पुलिस ने अभिनेता के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया है, लेकिन भगदड़ के संबंध में टीवीके के तीन प्रमुख पदाधिकारियों- करूर उत्तर के जिला सचिव मथियाझागन, पार्टी के प्रदेश महासचिव बुस्सी आनंद और उप महासचिव निर्मल कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
जस्टिस (सेवानिवृत्त) अरुणा जगदीशन की अध्यक्षता वाली जांच समिति मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि विजय को करीब से देखने के लिए भीड़ के आगे बढ़ने के कारण भगदड़ मच गई। संकरे स्थान पर इतने लोगों के लिए जगह नहीं थी, जिसके कारण लोग कुचले गए।
राजग प्रतिनिमंडल भी करेगा जांच : इस बीच, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल गठित किया है, जो भगदड़ की परिस्थितियों की जांच रिपोर्ट देगा। इसमें हेमा मालिनी, अनुराग ठाकुर, तेजस्वी सूर्या, पूर्व आईपीएस अधिकारी बृज लाल, अपराजिता सारंगी, रेखा शर्मा, श्रीकांत शिंदे और पुट्टा महेश कुमार को शामिल किया गया है।