मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Vijay Bomb Threat : टीवीके नेता विजय के घर को बम से उड़ाने की मिली धमकी, अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां

टीवीके प्रमुख विजय के नीलांकरई आवास में बम की धमकी
Advertisement

Vijay Bomb Threat : अभिनेता एवं नेता विजय को बृहस्पतिवार को एक मेल के जरिए उनके नीलांकरई स्थित आवास पर बम होने की धमकी मिली। हालांकि आवास की तलाशी लिए जाने के बाद कुछ बरामद नहीं हुआ। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बम की धमकी की सूचना मिलने पर बम निरोधक दस्ते (बीडीडीएस) को तड़के मौके पर भेजा गया और तलाशी ली गई लेकिन कुछ नहीं मिला।

घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बताया कि उन्होंने तड़के करीब तीन बजे तलाशी शुरू की। शुरुआत में घर के बाहर तलाशी ली गई। उन्होंने बताया कि बाद में, जब तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) के संस्थापक विजय की नींद खुली तो पुलिस को तलाशी के लिए घर के अंदर जाने दिया गया। पुलिस ने कहा, ‘‘जब हमें कुछ नहीं मिला तो हम सुबह करीब सात बजकर 25 मिनट पर वहां से चले गए।''

Advertisement

एक सहायक पुलिस आयुक्त ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि शहर की प्रमुख हस्तियों को ‘हॉटमेल एड्रेस' से बम की धमकी भरे मेल मिल रहे हैं। अधिकारी ने कहा, ‘‘पिछले महीने एक अन्य अभिनेता एवं नेता एस.वी. शेखर को भी बम की धमकी वाला मेल मिला था। इन ईमेल की विषय-वस्तु एक जैसी है। हम अभी तक उस मेल आईडी का पता नहीं लगा पाए हैं।''

चेन्नई के एक प्रमुख राष्ट्रीय समाचार पत्र को भी छह अक्टूबर को बम की धमकी वाला एक मेल मिला था जिसमें दावा किया गया था कि उसके परिसर में तीन आरडीएक्स आईईडी लगाए गए हैं। पिछले मामलों की तरह बीडीडी दस्ते को गहन तलाशी के बाद वहां कुछ बरामद नहीं हुआ था।

Advertisement
Tags :
Actor Vijay RallyCM MK StalinDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsKarur stampedelatest newsTamil NaduTamil Nadu NewsThalapathy VijayTVKTVK Vijay Bomb ThreatVijay Bomb Threatदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments