लुधियाना, 6 जून (ट्रिन्यू)
लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव से पहले एक बड़े घटनाक्रम में, विजिलेंस ब्यूरो के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जगतप्रीत सिंह को निलंबित कर दिया गया। निलंबन का यह आदेश एसएसपी द्वारा कांग्रेस उम्मीदवार भारत भूषण आशु को सराभा नगर में स्कूल की जमीन के दुरुपयोग से जुड़े 2,400 करोड़ रुपये के कथित घोटाले के संबंध में समन जारी करने के एक दिन बाद आया है। एक आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि जगतप्रीत को गंभीर कदाचार और कर्तव्य में लापरवाही के लिए निलंबित किया गया है।
शुक्रवार को यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह सोंद ने एसएसपी के निलंबन पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि जगतप्रीत का आशु के साथ पुराना संबंध है। एसएसपी पर आशु का पुराना सहपाठी होने का दावा करते हुए सोंद ने कहा, ‘एसएसपी ने आशु के कहने पर समन जारी किया ताकि वह खुद को बदले की राजनीति का शिकार दिखा सके और सहानुभूति वोट हासिल कर सके। जब सरकार ने मामले की गहन जांच की तो एसएसपी की नापाक साजिश उजागर हो गई और उन्हें तत्काल निलंबित कर दिया गया।’