Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Video: शिअद नेता मजीठिया के आवास पर विजिलेंस का छापा, पूर्व मंत्री बोले- यह नया झूठा केस दर्ज करने की तैयारी

चंडीगढ़, 25 जून (वेब डेस्क) Bikram Singh Majithia: शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया के अमृतसर स्थित ग्रीन एवेन्यू आवास पर बुधवार सुबह पंजाब विजिलेंस टीम ने छापेमारी की। छापा मारने वाली टीम में...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 25 जून (वेब डेस्क)

Bikram Singh Majithia: शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया के अमृतसर स्थित ग्रीन एवेन्यू आवास पर बुधवार सुबह पंजाब विजिलेंस टीम ने छापेमारी की। छापा मारने वाली टीम में 8 से 10 अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे, जिन्होंने मीडिया से बातचीत करने से साफ इनकार कर दिया।

Advertisement

अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह छापेमारी किस मामले को लेकर की गई है, और पुलिस व विजिलेंस विभाग दोनों ही इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं।

बता दें, मजीठिया पहले से ही नशा तस्करी से जुड़े एक केस का सामना कर रहे हैं। इस बीच उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट के ज़रिए सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा, "मैंने पहले ही कह दिया था कि भगवंत मान सरकार ड्रग केस में कुछ साबित नहीं कर सकी, अब मेरे खिलाफ नया झूठा केस दर्ज करने की तैयारी हो रही है।"

मजीठिया ने लिखा "आज विजिलेंस टीम ने मेरे घर पर छापा मारा है। मैं न तो डरता हूं और न ही सरकार मेरी आवाज दबा सकती है। पंजाब के मुद्दों पर हमेशा खड़ा रहा हूँ और आगे भी रहूंगा।" "मुझे अकाल पुरख और गुरु साहिब पर पूरा विश्वास है, अंत में सत्य की ही जीत होगी।"

Advertisement
×