मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Video शहीदों की अमर गाथा : मोदी ने भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को किया याद

नयी दिल्ली, 23 मार्च (एजेंसी)  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को शहीदी दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजलि अर्पित की। Today, our nation remembers the supreme sacrifice of Bhagat Singh, Rajguru and Sukhdev....
पॉडकास्ट बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। - प्रेट्र
Advertisement

नयी दिल्ली, 23 मार्च (एजेंसी) 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को शहीदी दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Advertisement

तीनों क्रांतिकारियों को लाहौर षड्यंत्र मामले में अंग्रेजी हुकूमत ने फांसी दी थी। वे अंतिम क्षण तक निडर रहे और आजादी के नारे लगाते रहे। भगत सिंह ने बटुकेश्वर दत्त के साथ 8 अप्रैल 1929 को ‘सेंट्रल असेंबली’ में बम फेंका था, जिसका उद्देश्य किसी की हत्या नहीं, बल्कि ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ विरोध दर्ज कराना था।

मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, "आज, हमारा राष्ट्र भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के सर्वोच्च बलिदान को याद कर रहा है। स्वतंत्रता और न्याय के लिए उनका निडर प्रयास हम सभी को प्रेरित करता रहेगा।"

Advertisement
Tags :
Bhagat SinghFreedom FightersIndia's HistoryIndian RevolutionariesLahore Conspiracy CasePM ModiRajguruShaheed DiwasSukhdevTribute to Martyrsप्रधानमंत्री मोदीभगत सिंहभारत का इतिहासभारतीय क्रांतिकारीराजगुरुलाहौर षड्यंत्र केसशहीदी दिवसशहीदों को नमनसुखदेवस्वतंत्रता संग्रामस्वतंत्रता सेनानी