मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Video: हवा में उड़ते हुए परीक्षा देने पहुंचा छात्र, ट्रैफिक से बचने के लिए पैराग्लाइडिंग का सहारा

Paragliding: परीक्षा केंद्र पहुंचकर छात्र ने सबको चौंकाया
वीडियो ग्रैब। सोशल मीडिया
Advertisement

चंडीगढ़, 17 फरवरी (ट्रिन्यू)

Paragliding: महाराष्ट्र के सातारा जिले में एक छात्र ने समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचने के लिए अनोखा तरीका अपनाया। भारी ट्रैफिक से बचने के लिए इस छात्र ने सीधे पैराग्लाइडिंग कर परीक्षा केंद्र तक का सफर तय किया। यह अनोखी घटना सातारा जिले के वाई तालुका के पासरानी गांव के छात्र समर्थ महंगडे की है।

Advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में समर्थ को अपने कॉलेज बैग के साथ आसमान में उड़ते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने परीक्षा के लिए आवश्यक दस्तावेजों और सभी सुरक्षा उपकरणों के साथ उड़ान भरी और सीधे परीक्षा केंद्र के पास लैंडिंग की।

अचानक आया विचार, फिर उड़ान भरी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, परीक्षा वाले दिन समर्थ महंगडे किसी निजी काम से पंचगनी में थे। परीक्षा केंद्र पहुंचने में केवल 15-20 मिनट बचे थे और उन्हें अहसास हुआ कि वाई-पंचगनी मार्ग के पासरानी घाट सेक्शन में भारी ट्रैफिक के कारण समय पर पहुंचना मुश्किल होगा। इस संकट से बचने के लिए उन्होंने पैराग्लाइडिंग करने का फैसला किया।

एडवेंचर स्पोर्ट्स विशेषज्ञ ने किया मदद

पैराग्लाइडिंग की यह साहसिक योजना जीपी एडवेंचर्स, पंचगनी के एडवेंचर स्पोर्ट्स विशेषज्ञ गोविंद येवाले और उनकी टीम की मदद से सफल हो सकी। उन्होंने समर्थ को ट्रैफिक जाम वाले क्षेत्र के ऊपर से सुरक्षित उड़ान भरने में मदद की, जिससे वह सही समय पर परीक्षा केंद्र पहुंच सके।

सातारा बना पैराग्लाइडिंग रोमांच का गवाह

सातारा जिला अपने साहसिक खेलों और खूबसूरत परिदृश्यों के लिए जाना जाता है, जहां पैराग्लाइडिंग एक लोकप्रिय गतिविधि है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर ‘Insta_satara’ नामक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया, जो तेजी से वायरल हो गया।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsParaglidingparagliding in trafficways to avoid trafficट्रैफिक में पैराग्लाइडिंगट्रैफिक से बचने के उपायपैराग्लाइडिंगहिंदी समाचार