Video: जींद से चंडीगढ़ जा रही किलोमीटर स्कीम बस पर पथराव, बाल-बाल बचे यात्री
Stone pelting on Bus: जींद से चंडीगढ़ जा रही हरियाणा रोडवेज के बेड़े में शामिल किलोमीटर स्कीम की बस पर बुधवार को एक गाड़ी में सवार होकर आए कुछ युवकों ने पथराव किया। इसमें एक ईंट बस के ड्राइवर साइड के शीशे पर भी जा लगी और ड्राइवर समेत यात्री बाल-बाल बच गए। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि भाजपा के शासनकाल में हरियाणा अंधेरनगरी बन गया है।
काफी दूर तक बस का पीछा भी गाड़ी में आए युवकों ने किया और ड्राइवर-कंडक्टर को गालियां दी। बस को रोकने पर गाड़ी सवार युवक वहां से भाग गए। घटना के समय बस में 50 से ज्यादा यात्री सवार थे। इसके बाद सवारियों को दूसरी बस में बैठा कर रवाना कर दिया गया और बस को सिविल लाइन पुलिस थाना में ले जाया गया।
बुधवार सुबह साढ़े 9 बजे किलोमीटर स्कीम की बस जींद बस अड्डे से चंडीगढ़ के लिए निकली थी। बस अड्डे से निकलते ही गाड़ी सवार युवकों ने इस बस का पीछा करना शुरू कर दिया और ऊंची आवाज में गालियां निकालने लगे। बस जब फ्लाईओवर पर चढ़ने लगी, तो गाड़ी सवार युवकों ने फ्लाईओवर के नीचे से गाड़ी दौड़ाकर बस के आगे खड़ी कर दी और बस पर ईंटें फेंक कर मारी। इनमें एक ईंट ड्राइवर के आगे शीशे पर लगी। जैसे ही बस को रोका गया, तो गाड़ी सवार वहां से भाग खड़े हुए। गाड़ी बिना नंबर प्लेट की थी। इसके बाद बस को सिविल लाइन पुलिस थाना में ले जाया गया और यात्रियों को दूसरी बस में बैठाकर चंडीगढ़ के लिए रवाना कर दिया गया।
वृद्ध से जुड़ा है मामला
यह मामला एक वृद्ध से जुड़ा हुआ है। बस अड्डे पर एक वृद्ध खड़ा था। किलोमीटर स्कीम की बस का ड्राइवर जब बस को काउंटर पर लगाने के लिए बैक कर रहा था, तब बस वृद्ध से टच हो गई थी। आरोप है कि वृद्ध के परिजनों ने इसी बात से गुस्सा होकार बस पर पथराव किया।