Video: नरवाना में BJP जिला उपाध्यक्ष की पत्नी से स्नेचिंग, CCTV फुटेज आई सामने
Haryana Crime: नरवाना में स्कूटी सवार दो युवकों ने भाजपा जिला उपाध्यक्ष की पत्नी के गले से सोने की चेन झपट ली और फरार हो गए। घर के पास ही वारदात को अंजाम दिया गया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नरवाना के मॉडल टाउन निवासी भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रमोद शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी पत्नी सुमन शाम को सैर के लिए निकली थी। सैर करने के बाद सुमन वापस घर की तरफ लौट रही थी। उन्होंने कहा कि 6 बजकर 22 मिनट पर सुमन गली में घर के नजदीक पहुंची तो गले में झटका लगा। जब उसने पीछे मुड़कर देखा तो युवक सोने की चेन लेकर भाग रहा था। वह उसके पीछे दौड़ी, लेकिन आरोपी स्कूटी पर सवार होकर फरार हो गया।
नरवाना,भाजपा नेता की पत्नी साथ चैन स्नैचिंग, ,cctv में हुई कैद #gadarmedia#news #न्यूज#वायरल#जींद pic.twitter.com/Xh3Zhk2r2i
— ashok kharb (@ASHOKKHARB4) August 10, 2025
सीसीटीवी में लाल रंग की स्कूटी पर दो युवक चक्कर लगाते नजर आ रहे हैं। जब उनकी नजर सुमन के गले में सोने की चेन पर पड़ी तो स्कूटी पर ही दोनों ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। गली के मोड़ पर एक आरोपी ने स्कूटी रोक ली और दूसरा नीचे उतर कर सुमन के पीछे-पीछे चलने लगा।
प्रमोद शर्मा ने कहा कि सुमन जैसे ही घर के नजदीक पहुंची तो पीछे से झपटा मार कर गले से सोने की चेन तोड़ ली और भाग गया। आगे स्कूटी सवार युवक पहले से ही स्कूटी को स्टार्ट कर के खड़ा था।
आरोपी स्कूटी पर बैठते ही फरार हो गया। सुमन पीछे भी दौड़ी और शोर भी मचाया, लेकिन तब तक स्कूटी सवार युवक वहां से फरार हो चुके थे। घटना के बाद नरवाना शहर थाना प्रभारी और हुडा चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी SI चंदन सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।