Video: चंडीगढ़ अरोमा लाइट प्वाइंट पर रेंज रोवर से स्टंट, बाल-बाल बचा स्कूटी सवार
चंडीगढ़, 22 मई (ट्रिन्यू)
Chandigarh Range Rover Stunts: चंडीगढ़ के सेक्टर-22 स्थित अरोमा लाइट प्वाइंट पर एक काली रेंज रोवर द्वारा खतरनाक स्टंट किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस घटना ने आम जनता में गहरा आक्रोश पैदा कर दिया है और लोग चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि वाहन तेज रफ्तार में लापरवाही से चलाया जा रहा था, वह भी एक व्यस्त ट्रैफिक लाइट के पास। स्टंट के दौरान एक एक्टिवा स्कूटी सवार व्यक्ति बाल-बाल बच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यदि वह व्यक्ति कुछ सेकंड पहले वहां पहुंचता तो गंभीर हादसा हो सकता था।
#चंडीगढ़ के बीचोंबीच स्थित अरोमा लाइट प्वाइंट पर #रेंज_रोवर के खतरनाक स्टंट का वीडियो वायरल हो रहा है। स्टंट के दौरान एक एक्टिवा सवार बाल-बाल बचा। #Chandigarh #RangeRoverStunt #RoadSafety #स्टंट_बाजी #चंडीगढ़_समाचार #यातायात_सुरक्षा pic.twitter.com/GHvVJAru7g
— KAMLESH BHATT कमलेश भट्ट (@kamleshcbhatt) May 22, 2025
यह वीडियो एक राहगीर ने घटनास्थल पर मौजूद रहकर रिकॉर्ड किया और बाद में सोशल मीडिया पर साझा कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने चालक की गैर-जिम्मेदाराना हरकत और पुलिस की निष्क्रियता पर नाराज़गी जताई।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि जिस स्थान पर घटना हुई, वहां से कुछ ही दूरी पर पुलिस चौकी है, फिर भी समय पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। जब सेक्टर-22 पुलिस चौकी से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने मामले की जांच का आश्वासन दिया।
पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि यदि वीडियो या सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से वाहन की पहचान हो जाती है, तो चालक के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।