मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Video: केरल में राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर के नीचे धंसा हेलीपैड का हिस्सा, बाल-बाल टली बड़ी दुर्घटना

President's helicopter stuck: केरल में एक बड़ा हादसा टल गया जब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर जा रहा हेलीकॉप्टर पथनमथिट्टा जिले के प्रमदम स्टेडियम में उतरने के तुरंत बाद हेलीपैड का हिस्सा धंस गया। मौके पर मौजूद पुलिस और अग्निशमन...
हेलिकॉप्टर को धक्का देते सुरक्षा कर्मी। वीडियोग्रैब
Advertisement

President's helicopter stuck: केरल में एक बड़ा हादसा टल गया जब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर जा रहा हेलीकॉप्टर पथनमथिट्टा जिले के प्रमदम स्टेडियम में उतरने के तुरंत बाद हेलीपैड का हिस्सा धंस गया। मौके पर मौजूद पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए हेलीकॉप्टर को धंसे हुए स्थान से धक्का देकर बाहर निकाला, जिससे स्थिति नियंत्रण में आ गई।

अधिकारियों के अनुसार, यह घटना तब हुई जब राष्ट्रपति मुर्मू सबरीमला में भगवान अयप्पा मंदिर में दर्शन के लिए जा रही थीं। हेलीकॉप्टर के सुरक्षित उतरने के कुछ ही क्षण बाद हेलीपैड के टारमैक का एक हिस्सा धंस गया, जिससे पिछले पहिये का कुछ भाग नीचे बैठ गया। हालांकि, कोई भी घायल नहीं हुआ और राष्ट्रपति पूरी तरह सुरक्षित रहीं।

Advertisement

घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने तत्काल क्षेत्र को घेर लिया और हेलीपैड की तकनीकी जांच शुरू कर दी। स्थानीय प्रशासन ने बताया कि यह संभवतः मिट्टी के नीचे की परत कमजोर होने के कारण हुआ, जिसकी जांच इंजीनियरिंग विशेषज्ञ कर रहे हैं।

चार दिवसीय केरल दौरे पर राष्ट्रपति मुर्मू

राष्ट्रपति मुर्मू मंगलवार शाम को अपने चार दिवसीय आधिकारिक दौरे पर तिरुवनंतपुरम पहुंचीं। बुधवार सुबह वह हेलीकॉप्टर से पथनमथिट्टा जिले के प्रमदम स्टेडियम पहुंचीं और वहां से सड़क मार्ग से सबरीमला मंदिर की ओर रवाना हुईं।

त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड (टीडीबी) के अधिकारियों ने बताया कि सबरीमला मंदिर में राष्ट्रपति की यात्रा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मुर्मू पारंपरिक ट्रैकिंग मार्ग से होते हुए सन्निधानम पहुंचकर भगवान अयप्पा के दर्शन करेंगी। इस दौरान पूरे क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

दौरे का आगे का कार्यक्रम

राष्ट्रपति मुर्मू अपने केरल प्रवास के दौरान कई कार्यक्रमों में शामिल होंगी। वह गुरुवार को तिरुवनंतपुरम स्थित राजभवन में पूर्व राष्ट्रपति के. आर. नारायणन की प्रतिमा का अनावरण करेंगी। इसके बाद वह वर्कला के शिवगिरि मठ में श्री नारायण गुरु महासमाधि शताब्दी समारोह का उद्घाटन करेंगी और कोट्टायम जिले के पाला स्थित सेंट थॉमस कॉलेज के प्लेटिनम जुबली समारोह के समापन कार्यक्रम में भाग लेंगी। 24 अक्तूबर को वह एर्नाकुलम के सेंट टेरेसा कॉलेज के शताब्दी समारोह में शामिल होकर अपने केरल दौरे का समापन करेंगी।

Advertisement
Tags :
Draupadi Murmuhelicopter stuckHindi NewsPramadam StadiumPresident's helicopter stuckSabarimalaद्रौपदी मुर्मूप्रमदम स्टेडियमराष्ट्रपति का हेलिकाप्टर फंसासबरीमालाहिंदी समाचारहेलिकाप्टर धंसा
Show comments