Video पंचकूला आत्महत्या मामला: देहरादून में किराये के मकान में रहता था मित्तल परिवार
देहरादून, 27 मई (एजेंसी)
हरियाणा के पंचकूला में एक ही परिवार के सात सदस्यों की सामूहिक आत्महत्या की दिल दहला देने वाली घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। जांच में सामने आया है कि मृतक प्रवीण मित्तल का परिवार कुछ महीने पहले तक उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में किराये के मकान में रह रहा था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह बिष्ट ने बताया कि मित्तल परिवार करीब आठ से नौ महीने पहले तक कोलागढ़ क्षेत्र में रहता था। “हालांकि अब उनका देहरादून से कोई प्रत्यक्ष संबंध नहीं है, परिवार मूलतः चंडीगढ़ का रहने वाला है।
पंचकूला पुलिस के अनुसार, सोमवार रात मित्तल परिवार के सभी सदस्य—प्रवीण मित्तल, उनकी पत्नी, माता-पिता और तीन बच्चे कार में मृत पाए गए। सभी ने कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खाकर जान दी।
घटनास्थल पर खड़ी कार देहरादून के मालदेवता निवासी गंभीर सिंह नेगी के नाम पर पंजीकृत थी। नेगी ने बताया कि मित्तल पूर्व में एक एनजीओ ‘चाइल्ड लाइफ केयर मिशन’ चलाते थे और उनके अनुरोध पर ही उन्होंने कार फाइनेंस करवाई थी।
पड़ोसियों ने मित्तल परिवार को मिलनसार और सौम्य बताया। देहरादून पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यदि पंचकूला पुलिस को इस मामले में सहयोग की आवश्यकता हुई, तो वे पूरी मदद प्रदान करेंगे।