ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Video: पीएम मोदी के आवास पर गाय के रूप में आया नया सदस्य, X पर दी जानकारी

पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट की वीडियो व तस्वीरें
पीएम आवास में गाय के बछड़े के साथ पीएम मोदी। फोटो पीएम मोदी के एक्स अकाउंट से
Advertisement

चंडीगढ़, 14 सितंबर (ट्रिन्यू)

Cow in PM residence: प्रधानमंत्री के नई दिल्ली स्थित 7, लोक कल्याण मार्ग पर एक नया सदस्य आया है। पीएम ने इसकी जानकारी खुद अपने एक्स हैंडल पर दी है। यह सदस्य गाय है। पीएम ने इसकी तस्वीरें व वीडियो अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट की हैं।

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, हमारे शास्त्रों में कहा गया है - गाव: सर्वसुख प्रदा:'। लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री आवास परिवार में एक नए सदस्य का शुभ आगमन हुआ है।

प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, प्रधानमंत्री आवास में प्रिय गौ माता ने एक नव वत्सा को जन्म दिया है, जिसके मस्तक पर ज्योति का चिह्न है। इसलिए, मैंने इसका नाम 'दीपज्योति' रखा है।

 

Advertisement
Tags :
cow in Modi residenceHindi Newsimportance of cowNarendra ModiNarendra Modi residencePM residenceगाय का महत्वनरेंद्र मोदीनरेंद्र मोदी आवासपीएम आवासमोदी आवास में गायहिंदी समाचार