मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Video: मान बोले- पीएम मोदी वहां जाते, जहां 10 हजार आबादी, इतने तो यहां..., विदेश मंत्रालय ने जताई बयान पर आपत्ति 

चंडीगढ़, 11 जुलाई (ट्रिन्यू/एजेंसी) Mann's comment on Modi: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरों को लेकर तंज कसा। उन्होंने कहा कि हमारे पीएम ऐसे देशों की यात्रा कर रहे जहां की आबादी 10 हजार...
Advertisement

चंडीगढ़, 11 जुलाई (ट्रिन्यू/एजेंसी)

Mann's comment on Modi: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरों को लेकर तंज कसा। उन्होंने कहा कि हमारे पीएम ऐसे देशों की यात्रा कर रहे जहां की आबादी 10 हजार से ज्यादा नहीं। इतने लोग तो हमारे यहां जेसीबी देखने खड़े हो जाते हैं। मान की टिप्पणी को लेकर केंद्र सरकार ने नाराजगी जताते हुए इसे "गैर-जिम्मेदाराना" करार दिया है।

Advertisement

सीएम भगवंत मान ने प्रधानमंत्री मोदी की हालिया पांच देशों की यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि पीएम विदेशों में सम्मान प्राप्त करने में व्यस्त हैं, जबकि देश के 140 करोड़ नागरिकों की समस्याओं की अनदेखी कर रहे हैं। उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा, “प्रधानमंत्री घाना गए थे? क्या वह लौट आए हैं? या आज लौटेंगे? उन्हें देश में लौटने पर भव्य स्वागत मिले6गा। वे किन देशों में जा रहे हैं, पता नहीं – मैग्नेशिया, गैल्वेशिया, टार्वेशिया... जिनकी आबादी मुश्किल से 10,000 है।”

मान ने यह भी कहा कि “इन देशों से प्रधानमंत्री को सबसे बड़ा सम्मान मिल रहा है, जबकि भारत में तो 10,000 लोग सिर्फ एक जेसीबी देखने के लिए इकट्ठा हो जाते हैं।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने पिछले 11 वर्षों में एक भी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की।

मुख्यमंत्री मान की यह टिप्पणी एक कैबिनेट बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए सामने आई। इसके जवाब में विदेश मंत्रालय ने बिना नाम लिए कहा कि भारत सरकार इस तरह की “अनावश्यक” टिप्पणियों से खुद को अलग करती है, जो भारत और मित्र देशों के बीच मजबूत होते संबंधों को कमजोर करने का काम करती हैं।

विदेश मंत्रालय (MEA) ने जारी बयान में कहा कि एक "उच्च राज्य प्राधिकारी" द्वारा की गई इस तरह की टिप्पणी न केवल अनुचित है, बल्कि भारत के मित्र देशों के साथ संबंधों को भी नुकसान पहुंचा सकती है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी हाल ही में ब्राज़ील, घाना, त्रिनिडाड एवं टोबैगो, अर्जेंटीना और नामीबिया की पांच देशों की यात्रा पूरी कर गुरुवार को भारत लौटे हैं।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsMann vs ModiMann's comment on ModiModi Videsh YatraNarendra Modiनरेंद्र मोदीमान का मोदी पर कमेंटमान बनाम मोदीमोदी विदेश याज्ञाहिंदी समाचार

Related News