मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Video: शेफाली जरीवाला के निधन के बाद सामने आया मल्लिका शेरावत का वीडियो, कही ये खास बात

मुंबई, 30 जून (भाषा) Mallika Sherawat: अभिनेत्री मल्लिका शेरावत ने अपने प्रशंसकों से "कृत्रिम कॉस्मेटिक" उत्पादों की जगह प्राकृतिक सुंदरता को अपनाने की हिदायत दी है। ‘मर्डर', ‘प्यार के साइड इफेक्ट्स', ‘वेलकम' और हालिया फिल्म ‘विकी विद्या का वो वाला...
Advertisement

मुंबई, 30 जून (भाषा)

Mallika Sherawat: अभिनेत्री मल्लिका शेरावत ने अपने प्रशंसकों से "कृत्रिम कॉस्मेटिक" उत्पादों की जगह प्राकृतिक सुंदरता को अपनाने की हिदायत दी है। ‘मर्डर', ‘प्यार के साइड इफेक्ट्स', ‘वेलकम' और हालिया फिल्म ‘विकी विद्या का वो वाला वीडियो' जैसी फिल्मों में अभिनय करने वाली शेरावत ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया।

Advertisement

वीडियो में उन्होंने अपने प्रशंसकों और अनुयायियों से “स्वस्थ जीवनशैली” अपनाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, “मैंने कोई फिल्टर इस्तेमाल नहीं किया है, कोई मेकअप नहीं किया है, यहां तक कि बाल भी नहीं बनाए हैं। मैं सबसे पहले यही कर रही हूं। मैं आप सबके साथ ये वीडियो साझा कर रही हूं ताकि हम सभी एकसाथ 'बोटॉक्स को ना, कृत्रिम कॉस्मेटिक फिलर्स को ना, जीवन को हां और एक स्वस्थ जीवनशैली को हां' कह सकें।”

शेरावत की यह टिप्पणी अभिनेता शेफाली जरीवाला के हाल में हुए निधन के बाद सामने आई है। शेफाली के निधन के पीछे कोई आधिकारिक कारण सामने नहीं आया है, लेकिन कुछ खबरें दावा करती हैं कि उन्हें हृदयाघात हुआ था। उनकी असमय मौत के बाद उम्र संबंधी शारीरिक परिवर्तन को रोकने वाले उपचारों से जुड़े जोखिमों पर बहस शुरू हो गई है।

शेरावत ने वीडियो के साथ एक कैप्शन में लोगों को अच्छा भोजन खाने, खूब पानी पीने, नियमित व्यायाम करने और पर्याप्त नींद लेने जैसी आदतें अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने लिखा, “इन कृत्रिम प्रक्रियाओं से जवानी को ढलने से बचाने के बजाय, मैं अंदर से उसे संजो रही हूं। साफ-सुथरा खाना, पानी पीना, जल्दी सोना और व्यायाम जैसी आदतों को मैं नियमित रूप से अपनाती हूं। आइए, हम अपनी प्राकृतिक चमक को अपनाएं।”

Advertisement
Tags :
Bollywood NewsHindi NewslifestyleMallika SherawatShefali Jariwalaबॉलीवुड समाचारमल्लिका शेरावतलाइफस्टाइलशेफाली जरीवालाहिंदी समाचार