Video: प्राचीन महाकालेश्वर मठ के नवग्रह मंदिर पर गिरी आसमानी बिजली, दीवारों में आई दरारें
Shri Mahakaleshwar Mahadev Math: प्राचीन श्री महाकालेश्वर महादेव मठ, कलेसर में शनिवार सुबह बड़ा हादसा टल गया। सुबह करीब 6 बजे तेज बारिश के दौरान यहां स्थित नवग्रह मंदिर पर आसमानी बिजली गिर गई। घटना में मंदिर की दीवारों व हाल को भारी नुकसान पहुंचा है। वहीं, बिजली गिरने से मंदिर में लगे कई विद्युत उपकरण भी जलकर खराब हो गए।
मंदिर समिति सदस्य प्रदीप कलेसर ने बताया कि संयोगवश घटना से कुछ देर पहले ही मंदिर में सेवा कर रहे दो कर्मचारी बाहर निकल गए थे, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। उन्होंने बताया कि बिजली गिरने से नवग्रह मंदिर की दीवारों में गहरी दरारें आ गई हैं और लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, अचानक हुई इस घटना से आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। फिलहाल मंदिर समिति ने प्रशासन को इसकी सूचना दे दी है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।