मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Video: जया किशोरी ने दिया बैग विवाद पर जवाब, कहा- मैं साध्वी नहीं, मैं भी एक सामान्य लड़की

लग्जरी ब्रांड ‘डॉयर’ का हैंडबैग को लेकर ट्रोल हो रही हैं जया किशोरी
एयरपोर्ट से निकलते वक्त जया किशोरी की ट्राली में रहा बैग। वीडियो ग्रैब
Advertisement

कोलकाता, 29 अक्तूबर (एएनआई/ट्रिन्यू)

Jaya Kishori: जानी-मानी कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी इन दिनों एक कस्टमाइज्ड लग्जरी ब्रांड ‘डॉयर’ का हैंडबैग को लेकर चर्चाओं में हैं। दरअसल, उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें वह एयरपोर्ट पर नजर आ रही हैं। इस दौरान उनके पास एक बैग भी है। इस बैग पर उनका नाम लिखा है।

Advertisement

इस बैग की कीमत लाखों में बताई जा रही है, जिससे कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। कुछ का दावा है कि यह बैग ‘डॉयर’ ब्रांड का है, जो गाय के चमड़े से बनाए गए प्रोडक्ट्स के लिए मशहूर है।

बहरहाल, अब इस पर जयाकिशोरी की टिप्पणी सामने आई है। उनका कहना है कि उनके बैग में कोई भी चमड़ा उपयोग में नहीं लाया गया है और यह एक कस्टमाइज्ड प्रोडक्ट है।

उन्होंने स्पष्ट किया, "मैंने कभी चमड़े का उपयोग नहीं किया है और न ही कभी करूंगी। मैं कोई साधु या संत नहीं हूं, बल्कि एक सामान्य लड़की हूं जो अपने परिवार के साथ रहती है। मैंने किसी भी तरह का त्याग नहीं किया है। मैं हमेशा से यही कहती आई हूं कि आप कड़ी मेहनत करें, अपने सपनों को पूरा करें और अपने परिवार को एक अच्छा जीवन दें।"

Advertisement
Tags :
Hindi NewsJaya KishoriJaya Kishori BagJaya Kishori Viral VideoWho is Jaya Kishoriजया किशोरीजया किशोरी कौन हैंजया किशोरी बैगजया किशोरी वायरल वीडियोहिंदी समाचार