ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Video:  मैं सैफ अली खान हूं, जल्दी स्ट्रेचर लाओ... ऑटो वाले ने बताई उस रात की कहानी

Attack on Saif Ali Khan: खून से लथपथ से सैफ, आटो चालक ने पहले नहीं पहचाना
वीडियो ग्रैब।
Advertisement

मुंबई, 18 जनवरी (ट्रिन्यू)

Attack on Saif Ali Khan: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद उन्हें गंभीर हालत में ऑटो रिक्शा के माध्यम से लीलावती अस्पताल पहुंचाया गया था।

Advertisement

ऑटो चालक भजन सिंह राणा ने बताया कि जब वह सतगुरु दर्शन भवन के पास से गुजर रहे थे, तो एक महिला और कुछ अन्य लोगों ने उनसे ऑटो रोकने का अनुरोध किया।

राणा ने बताया ऑटो में सवार होने वाला व्यक्ति सफेद कुर्ता पहने हुए था, जो खून से लथपथ था। चालक ने कहा, "उसकी गर्दन और पीठ पर चोटें थीं, लेकिन मैंने हाथ की चोट पर ध्यान नहीं दिया। उस समय मुझे पता नहीं था कि वह सैफ अली खान हैं।"

यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan News: सैफ अली हमले को लेकर Kareena Kapoor का बयान आया सामने, जानें क्या कहा

भजन सिंह ने बताया कि ऑटो करीब तीन बजे सुबह लीलावती अस्पताल पहुंचा। जैसे ही अस्पताल पहुंचे, सैफ ने गार्ड से तुरंत स्ट्रेचर लाने को कहा और अपना परिचय दिया, "प्लीज, एक स्ट्रेचर लेकर आओ। मैं सैफ अली खान हूं।"

यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan Health: सैफ की हालत में सुधार, दो-तीन दिन में छुट्टी मिलने की उम्मीद

सैफ अली खान अभी लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं। डॉक्टरों को मुताबिक उनकी हालत में सुधार हो रहा है। डॉक्टरों को मुताबिक उन्हें दो-तीन दिन में छुट्टी दी जा सकीत है।

 

Advertisement
Tags :
Hindi NewsSaif Ali Khan AttackSaif Ali Khan Auto Driversaif ali khan healthsaif ali khan newsसैफ अली खान आटो चालकसैफ अली खान पर हमलासैफ अली खान समाचारसैफ अली खान स्वास्थ्यहिंदी समाचार