Video: सीएम सैनी ने रोहतक में फहराया तिरंगा, विकास का संकल्प दोहराया
Nayab Singh Saini: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रोहतक में झंडा फहराकर आजादी के लिए बलिदान देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि यह पर्व हर भारतवासी के लिए गर्व और गौरव का दिन है।
मुख्यमंत्री ने हरियाणा के स्वतंत्रता आंदोलन में अग्रणी योगदान की याद दिलाते हुए कहा कि 1857 की क्रांति की पहली चिंगारी अंबाला छावनी से फूटी थी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि शहीद सैनिकों के परिवारों की अनुग्रह राशि बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये की गई, 410 आश्रितों को नौकरियां दी गईं और अग्निवीरों को 10% आरक्षण दिया गया। प्रदेश में बिना खर्ची-पर्ची के 30 हजार युवाओं को नौकरियां दी गईं, किसानों की 24 फसलों की खरीद एमएसपी पर की जा रही है, पिछड़ा वर्ग की क्रीमीलेयर सीमा 8 लाख रुपये की गई, और गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1.47 लाख मकान दिए गए।
उन्होंने महिला सशक्तिकरण, उद्योग, खेल, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे में उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए प्रदेशवासियों से विकसित भारत-विकसित हरियाणा के निर्माण में योगदान का आह्वान किया।