Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Video: अंबाला कैंट से आगे हुए अनिल विज ने गाया गाना, हर फिक्र को धुएं में उड़ाता चला गया...

अनिल विज फिलहाल निर्दलीय उम्मीदवार चित्रा सरवारा से 1077 वोटों से आगे चल रहे हैं
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
अनिल विज। एएनआई फाइल फोटो
Advertisement

चंडीगढ़, 8 अक्तूबर (एएनआई/ट्रिन्यू)

Anil Vij Election Result: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में जैसे-जैसे मतगणना आगे बढ़ रही है, नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं। अंबाला कैंट सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार और हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज फिलहाल निर्दलीय उम्मीदवार चित्रा सरवारा से 1077 वोटों से आगे चल रहे हैं।

Advertisement

इससे पहले विज सरवारा से पीछे चल रहे थे।  इस बीच, अनिल विज ने अपने खास अंदाज में प्रतिक्रिया दी, जिससे उनका आत्मविश्वास साफ झलक रहा है।

जब उनसे रुझानों के बारे में पूछा गया, तो अनिल विज ने चाय का कप हाथ में लिए हुए मोहम्मद रफी का मशहूर गीत मैं जिंदगी का साथ निभाता चला गया, हर फिक्र को धुएं में उड़ाता चला गया... गुनगुनाया। विज ने कहा, "मैंने हरियाणा का सबसे ऑर्गेनाइज्ड चुनाव लड़ा है," और इस बयान से यह साफ किया कि वे अब भी आश्वस्त हैं कि अंतिम परिणाम उनके पक्ष में हो सकते हैं।

अंबाला कैंट सीट पर अब तक 16 में से सात राउंड की गिनती हो चुकी है। शुरुआती रुझानों में अनिल विज पीछे चल रहे थे, लेकिन उन्होंने अपनी बेफिक्री और आत्मविश्वास का परिचय दिया। विज का यह अंदाज उनके समर्थकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

अंबाला सीट पर कांग्रेस की बागी चित्रा सरवारा, जिन्होंने कांग्रेस से अलग होकर चुनाव लड़ा, फिलहाल पीछे हो गई हैं, लेकिन अंतिम नतीजे आने तक मुकाबला कांटे का बने रहने की संभावना है। हरियाणा में अभी कई सीटों पर मुकाबला बेहद करीबी है, और यह देखना दिलचस्प होगा कि मतगणना के अंतिम दौर में किस पार्टी और किस उम्मीदवार को बढ़त मिलती है।

Advertisement
×