मातम में बदला जीत का जश्न, भगदड़ में 11 की मौत
बेंगलुरू, 4 जून (एजेंसी)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) के पहला आईपीएल खिताब जीतने का जश्न बुधवार को उस समय मातम में बदल गया जब चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हजारों की संख्या में प्रशंसकों के उमड़ने से मची भगदड़ में 11 लोग मारे गए और कई घायल हो गए। घायलों में कुछ की हालत बेहद गंभीर है।
टीम की एक झलक पाने के लिये स्टेडियम के बाहर हजारों की संख्या में प्रशंसक उमड़ पड़े जिन पर पुलिस नियंत्रण नहीं रख सकी। पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ा। प्रशंसक स्टेडियम के भीतर घुसने की कोशिश में भगदड़ का शिकार हो गए। उप मुख्यमंत्री डीके शिवाकुमार ने कहा, ‘भीड़ अनियंत्रित हो गई और पुलिस के लिये मुश्किल हो गया था जिससे हमें जुलूस रोकना पड़ा।’ बीसीसीआई ने कहा कि आरसीबी की आईपीएल जीत के जश्न की बेहतर योजना बनाई जानी चाहिये थी। इससे पहले टीम बुधवार दोपहर जब यहां पहुंची तो हवाई अड्डे के बाहर सड़क पर दोनों तरफ बड़ी संख्या में खड़े प्रशंसकों ने उनका गर्मजोशी से अभिवादन किया। प्रशंसक विराट कोहली के साथ टीम के खिलाड़ियों की एक एक झलक पाने के लिए सड़कों पर कतार में खड़े थे। रजत पाटीदार के नेतृत्व वाली टीम का राज्य के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने हवाई अड्डे पर स्वागत किया। गौर हो कि आरसीबी ने मंगलवार को अहमदाबाद में आईपीएल फाइनल में पंजाब किंग्स को छह रन से हराकर 18 साल में अपना पहला खिताब जीता था। पाटीदार ने सम्मान समारोह में कहा, ‘आप सभी इस ट्रॉफी के हकदार हैं। हम सभी आपसे प्यार करते हैं।’
आरसीबी की जीत के बाद मंगलवार रात भी भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा।
बाहर भगदड़, स्टेडियम में गीत-संगीत
भगदड़ के दौरान स्टेडियम के भीतर कार्यक्रम जारी रहा। गीत-संगीत का कार्यक्रम हुआ, आतिशबाजी हुई और खिलाड़ियों ने भाषण दिए। विराट कोहली ने कहा, ‘यह आप सभी के लिये है , प्रशंसकों के लिये और इस शानदार शहर के लिये, उन लोगों के लिये जिन्होंने कठिन समय में भी आरसीबी का साथ दिया। मैने दुनिया में किसी भी टीम के ऐसे प्रशंसक नहीं देखे हैं।’
बेहद हृदयविदारक घटना : मोदी
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) की जीत का जश्न मनाए जाने के दौरान बेंगलुरू में बुधवार को हुई भगदड़ की घटना को बेहद हृदयविदारक बताया। मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है।’ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने भी दुख जताया।