मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Vice Presidential Election Result : खरगे ने राधाकृष्णन को दी बधाई, कहा- उम्मीद है कि दबाव के सामने नहीं झुकेंगे

कांग्रेस अध्यक्ष ने उम्मीद जताई कि नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति संसदीय परंपराओं के सर्वोच्च मूल्यों को बनाए रखेंगे
मल्लिकार्जुन खड़गे
Advertisement

Vice Presidential Election Result : कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को उपराष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने पर सी.पी. राधाकृष्णन को बधाई दी। उन्होंने उम्मीद जताई कि वह संसदीय परंपराओं के सर्वोच्च मूल्यों को बनाए रखेंगे, विपक्ष के लिए समान स्थान और सम्मान सुनिश्चित करेंगे तथा सत्तारूढ़ दल के दबाव के सामने नहीं झुकेंगे।

उपराष्ट्रपति पद के लिए मंगलवार को हुए चुनाव में राजग के उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन विजयी घोषित किए गए। राधाकृष्णन को प्रथम वरीयता के 452 व विपक्ष के प्रत्याशी बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट हासिल हुए। खरगे ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया कि उपराष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने पर सी.पी. राधाकृष्णन को शुभकामनाएं। हम विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी के प्रति उनके उत्साह और सिद्धांत के साथ किए गए संघर्ष के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं। यह एक चुनाव से कहीं बढ़कर था।

Advertisement

यह विचारधारा की लड़ाई थी, जिसने इस बात की पुष्टि की है कि हमारे संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए सत्तावादी प्रवृत्तियों वाली सरकारों पर अंकुश लगाया जाना चाहिए। कांग्रेस अध्यक्ष ने उम्मीद जताई कि नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति संसदीय परंपराओं के सर्वोच्च मूल्यों को बनाए रखेंगे, विपक्ष के लिए समान स्थान और सम्मान सुनिश्चित करेंगे और सत्ताधारी दल के दबाव में नहीं झुकेंगे।

उन्होंने कहा कि वरीयता क्रम में दूसरे सर्वोच्च संवैधानिक पद, उपराष्ट्रपति को लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा में स्वतंत्रता, निष्पक्षता और शक्ति को प्रतिबिंबित करने के लिए पुनर्जीवित किया जाना चाहिए। हमें यह भी याद रखना चाहिए कि यह चुनाव क्यों आवश्यक था। जगदीप धनखड़ ने मानसून सत्र की शुरुआत में अचानक पद से इस्तीफा दे दिया था। यह अस्पष्ट और अनौपचारिक रूप से हुआ। जैसे-जैसे हम आगे बढ़ेंगे, पारदर्शिता, जवाबदेही और संवैधानिक पदों के प्रति सम्मान को लेकर हमारी संस्थाओं को अक्षरशः और मूल भावना से मार्गदर्शन करना चाहिए।

Advertisement
Tags :
C P RadhakrishnanDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsMallikarjun KhargeVice Presidential Election Resultकांग्रेसदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments