मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Vice Presidential Election: विपक्ष के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी ने किया नामांकन पत्र दाखिल

Vice Presidential Election: उप राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी ने बृहस्पतिवार को नामांकन दाखिल किया। रेड्डी के नामांकन पत्र के चार सेट दाखिल किए गए हैं, जिन पर कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी,...
विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी नामांकन पत्र दाखिल करने से पूर्व संसद भवन परिसर में गांधी प्रतिमा के दर्शन करते हुए। पीटीआई फोटो
Advertisement

Vice Presidential Election: उप राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी ने बृहस्पतिवार को नामांकन दाखिल किया। रेड्डी के नामांकन पत्र के चार सेट दाखिल किए गए हैं, जिन पर कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, द्रमुक के तिरुचि शिवा सहित करीब 160 सांसदों ने बतौर प्रस्तावक और अनुमोदक हस्ताक्षर किए हैं।

नामांकन दाखिल करने के मौके पर सोनिया, खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, तिरुचि शिवा और विपक्ष के कई अन्य नेता मौजूद थे। नामांकन दाखिल करने से पहले रेड्डी ने कहा, "मैंने कल ही यह स्पष्ट कर दिया था कि यह विचारधारा की लड़ाई है। निःसंदेह मैं आशान्वित हूं।"

Advertisement

उन्होंने कहा, "मैं किसी राजनीतिक दल से नहीं जुड़ा हूं, इसलिए मेरा मानना है कि हर कोई मेरा समर्थन करेगा।" रेड्डी सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश और गोवा के लोकायुक्त रहे हैं। वह हैदराबाद स्थित अंतरराष्ट्रीय माध्यस्थम् एवं मध्यस्थता केंद्र के न्यासी बोर्ड के सदस्य भी हैं।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की पृष्ठभूमि वाले राधाकृष्णन तमिलनाडु के अनुभवी भाजपा नेता रहे हैं।

Advertisement
Tags :
B. Sudarshan ReddyHindi Newsindia block candidateVice President Electionइंडिया ब्लाक प्रत्याशीउप राष्ट्रपति चुनावबी सुदर्शन रेड्डीहिंदी समाचार