Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Vice Presidential Election : खड़गे ने किया ऐलान... राधाकृष्णन को टक्कर देंगे पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन

विपक्षी दलों ने पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी और तेदेपा नेता ने उपराष्ट्रपति पद के लिए सी. पी. राधाकृष्णन का किया समर्थन
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Vice Presidential Election : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को घोषणा की कि उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्षी दलों के संयुक्त उम्मीदवार हैं। रेड्डी उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश और गोवा के पहले लोकायुक्त हैं।

खड़गे ने कहा, ‘‘ ‘इंडिया' गठबंधन के सभी दलों ने एक साझा उम्मीदवार चुनने का फैसला किया है, यह फैसला सर्वसम्मति से लिया गया है। मुझे खुशी है कि सभी विपक्षी दल एक नाम पर सहमत हुए। यह लोकतंत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।''

Advertisement

वहीं, तेलुगु देशम पार्टी के महासचिव और आंध्र प्रदेश के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री नारा लोकेश ने मंगलवार को उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार सी. पी. राधाकृष्णन से मुलाकात की और अपना समर्थन व्यक्त किया। यहां जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि पार्टी नेताओं और सांसदों के साथ राधाकृष्णन से मिले लोकेश ने कई राज्यों के राज्यपाल के रूप में उनके व्यापक प्रशासनिक अनुभव की सराहना की।

उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि राधाकृष्णन का ‘‘अनुशासन, दृढ़ता और सेवाभावी नेतृत्व युवा पीढ़ी को प्रेरित करेगा और आने वाले वर्षों में राष्ट्र को लाभान्वित करेगा।'' वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल राधाकृष्णन नौ सितंबर को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए राजग के उम्मीदवार हैं। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त है।

Advertisement
×