ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

उपराष्ट्रपति धनखड़ बोले- OP Sindoor और लादेन को ढेर किए जाने की कार्रवाई में समानताएं

नयी दिल्ली, 17 मई (भाषा) OP Sindoor: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शनिवार को कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर' और पाकिस्तान में अमेरिकी सेना द्वारा ओसामा बिन लादेन को ढेर किए जाने के बीच समानताएं हैं। उपराष्ट्रपति ने पाकिस्तान में आतंकवादियों के...
जगदीप धनखड़। पीटीआई फाइल फोटो
Advertisement

नयी दिल्ली, 17 मई (भाषा)

OP Sindoor: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शनिवार को कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर' और पाकिस्तान में अमेरिकी सेना द्वारा ओसामा बिन लादेन को ढेर किए जाने के बीच समानताएं हैं। उपराष्ट्रपति ने पाकिस्तान में आतंकवादियों के नौ ठिकानों पर हमलों को भारत द्वारा ‘‘अब तक का सबसे बड़ा सीमा पार हमला'' बताया और 11 सितंबर, 2001 को अमेरिका में हुए आतंकवादी हमलों का जिक्र किया।

Advertisement

लादेन का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि अमेरिका में 11 सितंबर के हमलों की योजना बनाने और उसे अंजाम देने वाले एक वैश्विक आतंकवादी को अमेरिकी सेना ने दो मई, 2011 को ‘‘इसी तरह'' निपटाया था। जयपुरिया संस्थानों के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘भारत ने यह कर दिखाया है। और दुनिया के सामने यह किया है।''

उन्होंने कहा, “एक नया वैश्विक मानक स्थापित किया गया है। शांति की भावना को बनाए रखते हुए, आतंकवाद पर प्रहार करना उद्देश्य रहा है। पहली बार, जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के गढ़ों पर अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार सटीक हमले किए गए।” धनखड़ ने कहा कि हमले इतने सटीक थे कि केवल आतंकवादियों को ही नुकसान पहुंचा।

उपराष्ट्रपति ने कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार से वैश्विक समुदाय को एक संदेश दिया था। उन्होंने कहा, ‘‘वह खाली कहने की बात नहीं थी। दुनिया को अब एहसास हो गया है।'' धनखड़ ने यह भी कहा कि पहलगाम आतंकी हमला मुंबई आतंकी हमले के बाद नागरिकों पर सबसे घातक हमला था जिसमें में 26 लोग मारे गए।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsOP DhankarOperation SindoorOsama Bin Ladenऑपरेशन सिंदूरओपी धनखड़ओसामा बिन लादेनहिंदी समाचार