Verka Milk Plant Blast: लुधियाना के वेरका मिल्क प्लांट में ब्लास्ट, एक की मौत, पांच घायल
Verka Milk Plant Blast: हादसे के समय चल रहा था बॉयलर रिपेयर वर्क
Verka Milk Plant Blast: पंजाब के लुधियाना-फिरोजपुर रोड स्थित वेरका मिल्क प्लांट में बुधवार रात एक भीषण बॉयलर ब्लास्ट हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि धमाका उस समय हुआ जब बॉयलर की मरम्मत का काम चल रहा था।
हादसे में मारे गए व्यक्ति की पहचान कुनाल जैन (उम्र 42 वर्ष) के रूप में हुई है। वहीं, घायल लोगों की पहचान कुलवंत सिंह, पुनीत कुमार, अजीत सिंह, देविंदर सिंह और गुरतेज के रूप में हुई है। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत कार्य शुरू किया।
एसीपी राजेश कुमार ने बताया कि ब्लास्ट के कारणों की जांच जारी है, और विशेषज्ञ टीम को मौके पर बुलाया गया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि विस्फोट तकनीकी खराबी, लापरवाही या अन्य किसी वजह से हुआ।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद से वेरका प्लांट के कर्मचारियों में भय और अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।