मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Venugopal का आरोप- BJP ने 2019 में मतदाता सूची में हेराफेरी कर हासिल की सत्ता, कांग्रेस कराएगी ऑडिट

वेणुगोपाल ने दावा किया कि निर्वाचन आयोग ने बताई गई अनियमितताओं पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है
Advertisement

कांग्रेस महासचिव के. सी. वेणुगोपाल ने रविवार को कहा कि कांग्रेस पिछले लोकसभा चुनाव की मतदाता सूची में कथित अनियमितताओं को उजागर करने के लिए एक व्यापक ऑडिट शुरू करेगी। वेणुगोपाल ने कहा कि 48 निर्वाचन क्षेत्र ऐसे थे, जहां ‘इंडिया' गठबंधन के उम्मीदवार 50,000 से कम मतों से हारे थे और पार्टी उन सभी में व्यापक जांच करेगी।

वेणुगोपाल ने अलप्पुझा में आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने "वास्तविक जनादेश के साथ पद ग्रहण नहीं किया है।'' उन्होंने दावा किया कि यह बात राहुल गांधी द्वारा ‘‘चुनावी धोखाधड़ी के सबूत'' जारी करने के बाद स्पष्ट हो गई है। गांधी ने पिछले आम चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा प्रकाशित मतदाता सूची में कथित गड़बड़ियों पर कुछ "विस्फोटक खुलासे" किए हैं।

Advertisement

भाजपा ने 2019 के चुनाव में मतदाता सूची में हेराफेरी करके "सत्ता हासिल की। उन्होंने कहा कि उचित जांच मोदी को इस्तीफा देने पर मजबूर कर सकती है। वेणुगोपाल ने निर्वाचन आयोग पर आपत्ति जताने पर गांधी और कांग्रेस को "धमकाने" का आरोप लगाया। हालांकि, वेणुगोपाल ने दावा किया कि निर्वाचन आयोग ने बताई गई अनियमितताओं पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

उन्होंने आयोग से कहा कि हमें डराने की कोशिश नहीं करें। कांग्रेस अपनी लड़ाई जारी रखेगी। उन्होंने 11 अगस्त को नई दिल्ली स्थित निर्वाचन आयोग कार्यालय तक एक विरोध मार्च निकालने की घोषणा की, जिसका नेतृत्व पार्टी सांसद करेंगे। कांग्रेस नेता वेणुगोपाल ने त्रि

Advertisement
Tags :
Bharatiya Janata PartyDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsKC Venugopallatest newsLok Sabha ElectionsNarendra ModiRahul Gandhiकांग्रेसदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार