मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पदमा स्कीम के तहत बनाया जाएगा वेंचर कैपिटल फंड

चंडीगढ़, 7 जुलाई (ट्रिन्यू) उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पदमा स्कीम (प्रोग्राम टू एक्सीलेरेट डेवलेपमेंट फॉर एमएसएमई एडवाॅन्समेंट) के तहत राज्य में निवेशकों का झुकाव बढ़ा है, इससे जहां युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी, वहीं...
Advertisement

चंडीगढ़, 7 जुलाई (ट्रिन्यू)

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पदमा स्कीम (प्रोग्राम टू एक्सीलेरेट डेवलेपमेंट फॉर एमएसएमई एडवाॅन्समेंट) के तहत राज्य में निवेशकों का झुकाव बढ़ा है, इससे जहां युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी, वहीं प्रदेश में संतुलित क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा मिलेगा।

Advertisement

डिप्टी सीएम, जिनके पास उद्योग एवं वाणिज्य विभाग का प्रभार भी है, ने यह जानकारी शुक्रवार को यहां पदमा योजना की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करने के बाद दी। इस अवसर पर उद्योग एवं वाणिज्य राज्य मंत्री अनूप धानक भी उपस्थित थे।

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को सुझाव दिया कि पदमा स्कीम के तहत जो कलस्टर बनाए जाते हैं, उनकी भूमि की शर्त को 100 एकड़ की बजाय 25 एकड़ कर दिया जाना चाहिए ताकि अधिक से अधिक निवेशक इसके लिए आवेदन कर सकें। उन्होंने बैठक के बाद बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा पदमा में भी वेंचर कैपिटल फंड स्थापित किया जाएगा ताकि वन ब्लॉक वन प्रोडक्ट के तहत अधिक से अधिक युवा आंत्रप्रेन्योर बन सकें।

Advertisement
Tags :
कैपिटलजाएगाबनायावेंचरस्कीम
Show comments