Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Venice International Film Festival : पुरस्कार जीतने पर आलिया भट्ट ने अनुपर्णा रॉय को दी बधाई, कहा- ऐतिहासिक

भट्ट ने अपने निजी इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी को दोबारा पोस्ट किया
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Venice International Film Festival : अभिनेत्री आलिया भट्ट ने वेनिस अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार जीतने पर फिल्मकार अनुपर्णा रॉय को बधाई दी है। अपनी पहली फीचर फिल्म ‘सांग्स ऑफ फॉरगोटन ट्रीज' के लिए ओरिजोंटी श्रेणी में पुरस्कार जीतकर रॉय यह सम्मान प्राप्त करने वाली पहली भारतीय बन गई हैं।

भट्ट ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर अपने ‘इटरनल सनशाइन्स प्रोडक्शंस' हैंडल पर रॉय के लिए एक संदेश पोस्ट किया। इसमें कहा गया कि सॉन्ग्स ऑफ फॉरगॉटन ट्रीज के लिए वेनिस में पुरस्कार जीतने पर अनुपर्णा रॉय को बहुत-बहुत बधाई। भारतीय सिनेमा के लिए यह कितना खूबसूरत क्षण है। भट्ट ने अपने निजी इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी को दोबारा पोस्ट किया।

Advertisement

कहा, "ऐतिहासिक। बधाई हो अनुपर्णा रॉय।'' सॉन्ग्स ऑफ फॉरगॉटन ट्रीज को फिल्मकार अनुराग कश्यप ने प्रस्तुत किया है। फिल्म का प्रीमियर महोत्सव के प्रतिष्ठित ओरिजोंटी प्रतियोगिता श्रेणी में किया गया। इसका निर्माण बिभांशु राय, रोमिल मोदी और रंजन सिंह ने किया हैं। फिल्म के कलाकारों में भूषण शिम्पी, रवि मान, प्रीतम पिलानिया और लवली सिंह शामिल हैं।

भट्ट अगली बार संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर' में विक्की कौशल और रणबीर कपूर के साथ और यशराज फिल्म्स की अगली ‘स्पाईवर्स' फिल्म ‘अल्फा' में शरवरी के साथ नजर आएंगी।

Advertisement
×