ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

दिल्ली में 15 साल से पुराने वाहनों को नहीं मिलेगा पेट्रोल

पर्यावरण मंत्री सिरसा ने कहा- 31 मार्च के बाद लागू होगी योजना
Advertisement

नयी दिल्ली, 1 मार्च (एजेंसी)

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने शनिवार को कहा कि 31 मार्च के बाद राष्ट्रीय राजधानी के पेट्रोल पंपों पर 15 साल से अधिक पुराने वाहनों को पेट्रोल देना बंद कर दिया जाएगा। दिल्ली में वायु प्रदूषण से निपटने के उपायों पर चर्चा के लिए अधिकारियों के साथ बैठक के बाद उन्होंने कहा कि सरकार प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए कड़े कदम उठा रही है। बैठक के बाद सिरसा ने कहा, ‘हम पेट्रोल पंप पर ऐसे उपकरण लगा रहे हैं, जो 15 साल से पुराने वाहनों की पहचान करेंगे।’ उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार इस निर्णय के बारे में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय को सूचित करेगी।

Advertisement

‘ग्रैप’ के कारण प्रभावित श्रमिकों को मुआवजा दें

राज्य : सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा, यूपी और राजस्थान को निर्देश दिया कि वे दिल्ली-एनसीआर में जीआरएपी यानी ग्रैप उपायों के कारण प्रभावित निर्माण श्रमिकों को अदालती आदेशों के बिना भी मुआवजा दें। श्रम उपकर के रूप में जुटाई गई धनराशि का उपयोग प्रभावित श्रमिकों को मुआवजे के तौर पर होना चाहिए। गौर हो कि वायु गुणवत्ता के आधार पर ग्रैप लागू किया जाता है।

 

ये ऐलान भी किए

n ऊंची इमारतों, होटलों और वाणिज्यिक परिसरों में ‘एंटी-स्मॉग गन’ लगाना अनिवार्य होगा।

n सार्वजनिक परिवहन की 90 प्रतिशत सीएनजी बसें दिसंबर 2025 तक हटाई जाएंगी। इलेक्ट्रिक बसें

चलाई जाएंगी।

Advertisement