Vasant Vihar Fire : वसंत विहार में रैन बसेरे में लगी आग, नाबालिग समेत 2 लोगों की मौत
आग लगने की सूचना देर रात 3 बजकर 28 मिनट पर मिली थी
Advertisement
Vasant Vihar Fire : दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के वसंत विहार इलाके में रविवार देर रात एक रैन बसेरे में आग लगने से 2 लोगों की मौत हो गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। मृतकों की पहचान अर्जुन (18) और विकास (42) के रूप में हुई है।
अधिकारी ने बताया कि वसंत विहार के कुली कैंप स्थित रैन बसेरे में आग लगने की सूचना देर रात 3 बजकर 28 मिनट पर मिली थी। हमने दमकल की चार गाड़ियों को मौके पर भेजा और दोनों लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
Advertisement
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि रैन बसेरे का संचालन सरकार की ओर से किया जा रहा था या फिर किसी निजी संस्था के पास इसकी जिम्मेदारी थी। और सूचना मिलने की प्रतीक्षा है।
Advertisement
Advertisement
×

