मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

RIP Shefali Jariwala : वरुण धवन ने की शेफाली की मौत पर मीडिया के असंवेदनशील रवैये की निंदा, कहा- किसी के दुख को...

कोई भी व्यक्ति अपनी अंतिम यात्रा को इस तरह से कवर नहीं किया जाना चाहेगा 
Advertisement
नई दिल्ली, 29 जून (भाषा)
RIP Shefali Jariwala : बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने शेफाली जरीवाला की मौत की खबर पर मीडिया के कथित असंवेदनशील रवैये की आलोचना की। धवन ने रविवार को सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम' पर लिखे नोट में ‘किसी के दुख को' कवर करने की जरूरत पर सवाल उठाया। अभिनेता (38) ने हालांकि, इस नोट में किसी के नाम का उल्लेख नहीं किया है।
उन्होंने लिखा कि एक बार फिर मीडिया द्वारा किसी की मौत पर असंवेदनशील तरीके से खबर दी गई। मुझे समझ में नहीं आता कि आपको किसी के दुख को क्यों कवर करना है, हर कोई इससे इतना असहज दिखता है, इससे किसी को क्या लाभ हो रहा है... मीडिया में अपने दोस्तों से मेरा अनुरोध है कि कोई भी व्यक्ति अपनी अंतिम यात्रा को इस तरह से कवर नहीं किया जाना चाहेगा।
उनकी यह पोस्ट जरीवाला की मौत की खबर के एक दिन बाद आई है। जरीवाला को उनके पति पराग त्यागी शुक्रवार रात अस्पताल ले गए, लेकिन वहां पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। वह 42 वर्ष की थीं।
Advertisement
Tags :
Hindi NewsShefali JariwalaShefali Jariwala deathShefali Jariwala profileShefali Jariwala RIPशेफाली जरीवालाशेफाली जरीवाला प्रोफाइलशेफाली जरीवाला मृत्युहिंदी समाचार