Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Vande Bharat Train : जम्मू कश्मीर में वंदे भारत ट्रेन की सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे RPF कमांडो 

प्रधानमंत्री ने जिन दो वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई, उनमें भी आरपीएफ के कमांडो मौजूद थे
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
वंदे भारत ट्रेन की फाइल फोटो।
Advertisement
संगलदान(रामबन), 6 जून (भाषा)
उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल खंड पर माता वैष्णव देवी मंदिर के आधार स्थल कटरा से कश्मीर के लिए संचालित की जाने वाली वंदे भारत रेलगाड़ियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी रेलवे सुरक्षा बल के कमांडो (सीओरआरएएस) को दी गई है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में कटरा और श्रीनगर के बीच वंदे भारत ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाई। यह कश्मीर घाटी और जम्मू क्षेत्र के बीच पहली सीधी रेल सेवा है। एक अधिकारी ने बताया कि रेलवे सुरक्षा के लिए आरपीएफ के कमांडो (CORRAS) को कटरा और कश्मीर के बीच यूएसबीआरएल (उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक) पर वंदे भारत ट्रेन में तैनात किया गया है। प्रधानमंत्री ने जिन दो वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई, उनमें भी आरपीएफ के कमांडो मौजूद थे।
अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दोनों वंदे भारत ट्रेन में 15-15 कमांडो और एक-एक निरीक्षक (सुपरवाइजर) तैनात रहेंगे। कमांडो की इन इकाइयों को हाल ही में बाहर से लाया गया है। ये कश्मीर घाटी के बडगाम क्षेत्र तथा रियासी जिले के कटरा क्षेत्र में तैनात रहेंगी। उच्च जोखिम वाले सुरक्षा अभियानों, विशेषकर नक्सली उग्रवाद जैसे खतरों वाले क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने के बाद, यह पहली बार है जब सीओरआरएएस को जम्मू-कश्मीर में तैनात किया गया है। प्रधानमंत्री द्वारा आधिकारिक रूप से हरी झंडी दिखाए जाने के बाद सात जून से दोनों नई वंदे भारत ट्रेन का नियमित परिचालन शुरू हो जाएगा। ये ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेंगी, जबकि मंगलवार को रखरखाव के लिए आरक्षित रखा जाएगा।
Advertisement
Advertisement
×