Vande Bharat : अगले महीने पटरी पर दौड़ेगी पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, यात्रियों की सुविधा के लिए किए जा रहे सुधार
पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में ‘मामूली' बदलाव की जरूरत, अगले महीने शुरू होगा संचालन : रेल मंत्री
Vande Bharat : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि यात्रियों की सुविधा में सुधार के लिए पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में मामूली बदलाव का काम जारी है। इस नई ट्रेन का संचालन अगले महीने से होगा। पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के परीक्षण के बाद, डिब्बे और सीटों में मामूली बदलावों का सुझाव दिया गया था, जिन पर अब काम किया जा रहा है।
वैष्णव ने मंगलवार को बातचीत के दौरान कहा कि पहली ट्रेन के परीक्षण के दौरान जो भी समस्याएं सामने आईं, हम उन्हें दूर कर रहे हैं। ये बदलाव मामूली हैं, लेकिन हम इन्हें बड़ा मान रहे हैं क्योंकि हम यात्रियों की सुविधा के उच्च मानकों के अनुरूप इन्हें तैयार करना चाहते हैं। यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा पर जोर देते हुए वैष्णव ने कहा कि हम ‘शॉर्टकट' में विश्वास नहीं करते क्योंकि हमें अगली पीढ़ी के लिए एक अच्छा उत्पाद बनाना है।
मार्ग और ट्रेन शुरू होने की संभावित तारीख के बारे में पूछे जाने पर, वैष्णव ने कहा, ‘‘हम दिसंबर में इस ट्रेन का संचालन शुरू करेंगे। भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (बीईएमएल), जो 10 वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों का निर्माण कर रही है, के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि अनुसंधान डिजाइन एवं मानक संगठन (आरडीएसओ) और रेलवे सुरक्षा आयुक्त की देखरेख में व्यापक परीक्षण के बाद पहली ट्रेन मामूली बदलाव के लिए उनके पास पहुंच गई है।

