मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Vande Bharat : रेल सफर में कश्मीरी जायके का स्वाद... वंदे भारत में मिलेगा खास मेन्यू

प्रीमियम ट्रेन में स्थानीय व्यंजनों को बढ़ावा देने का निर्णय
Advertisement

नई दिल्ली, 23 जून (भाषा)

Vande Bharat : आईआरसीटीसी ने जुलाई के दूसरे सप्ताह से कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन के यात्रियों को कश्मीरी शाकाहारी व्यंजन परोसने का निर्णय लिया है। आईआरसीटीसी के अतिरिक्त महाप्रबंधक आनंद कुमार झा ने बताया, "हम कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन में स्थानीय व्यंजन परोसने की योजना पर काम कर रहे हैं। उम्मीद है कि यह जुलाई के दूसरे सप्ताह से शुरू हो जाएगी।

Advertisement

भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) के एक अधिकारी ने कहा कि जो लोग कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन में यात्रा के दौरान स्थानीय भोजन का स्वाद चखना चाहेंगे, उन्हें नाश्ते में अम्बल कद्दू, बबरू, जम्मू पराठा और दोपहर के भोजन में पनीर चमन, कश्मीरी दम आलू व जम्मू राजमा जैसे लोकप्रिय स्थानीय व्यंजन परोसे जाएंगे।

सबसे लोकप्रिय स्थानीय व्यंजनों का चयन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 6 जून को श्रीनगर को देश के रेल नेटवर्क से जोड़ने वाली कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन किया। प्रीमियम ट्रेन में स्थानीय व्यंजनों को बढ़ावा देने का निर्णय लिया गया है। हमने कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन के लिए एक विशेष योजना बनाई है। हमने नाथू, हॉलिडे इन, जेडब्ल्यू मैरियट व आईटीसी जैसे सभी शीर्ष खाद्य पदार्थ विक्रेताओं और होटलों से बात की। सबसे लोकप्रिय स्थानीय व्यंजनों का चयन किया।

आईआरसीटीसी के अनुसार, अन्य नाश्ता और दोपहर के भोजन की चीजें, जैसे उपमा, पोहा, वेज कटलेट आदि भी उन यात्रियों के लिए विकल्प के रूप में उपलब्ध होंगी, जो स्थानीय व्यंजन का स्वाद नहीं लेना चाहते हैं। उसने वंदे भारत और राजधानी एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनों में स्थानीय भोजन का विकल्प उपलब्ध कराने की प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsHindi NewsIRCTCKashmiri vegetarian cuisineKatra-Srinagar Vande Bharat trainlatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार