Vande Bharat Express : PM मोदी 8 नवंबर को करेंगे वाराणसी की यात्रा, चार ‘वंदे भारत' ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 8 नवंबर को वाराणसी का दौरा करेंगे और चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने आज यह जानकारी दी। पीएमओ की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि यह विश्वस्तरीय रेलवे सेवाओं के माध्यम से नागरिकों को आसान, तेज एवं अधिक आरामदायक यात्रा प्रदान करने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को साकार करने में एक और मील का पत्थर है।
भारत के आधुनिक रेल बुनियादी ढांचे के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में, प्रधानमंत्री 8 नवंबर को सुबह लगभग सवा आठ बजे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे। नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन बनारस-खजुराहो, लखनऊ-सहारनपुर, फिरोजपुर-दिल्ली और एर्नाकुलम-बेंगलुरु मार्गों पर चलेंगी। बनारस-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस इस मार्ग पर सीधा संपर्क स्थापित करेगी और वर्तमान में संचालित विशेष ट्रेन की तुलना में लगभग दो घंटे 40 मिनट की बचत करेगी।
बनारस-खजुराहो वंदे भारत परियोजना वाराणसी, प्रयागराज और चित्रकूट समेत भारत के कुछ सबसे प्रतिष्ठित धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों को जोड़ेगी। लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस से लखनऊ, सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, बिजनौर और सहारनपुर के यात्रियों को बहुत लाभ होगा। साथ ही रुड़की होते हुए हरिद्वार तक उनकी पहुंच भी बेहतर होगी।
फिरोजपुर-दिल्ली वंदे भारत इस रूट पर सबसे तेज चलने वाली ट्रेन होगी। यह एक्सप्रेस ट्रेन राष्ट्रीय राजधानी और बठिंडा एवं पटियाला सहित पंजाब के प्रमुख शहरों के बीच संपर्क को मजबूत करेगी। दक्षिण भारत में, एर्नाकुलम-बेंगलुरु वंदे भारत से इस मार्ग पर ट्रेन यात्रा के समय में दो घंटे से अधिक कमी आएगी।
