ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

बाइक से टकराने के बाद कुएं में गिरी वैन, 11 की मौत

मंदसौर, 27 अप्रैल (एजेंसी)मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में रविवार को एक तेज रफ्तार वैन, मोटरसाइकिल से टकराने के बाद कुएं में गिर गयी। हादसें में बाइक सवार सहित 11 लोग मारे गये। बचाव के लिए कुएं में उतरे मनोहर नाम...
मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में रविवार को बाइक से टकराने के बाद कुएं में गिरी वैन को बाहर निकालते बचावकर्मी।-प्रेट्र
Advertisement
मंदसौर, 27 अप्रैल (एजेंसी)मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में रविवार को एक तेज रफ्तार वैन, मोटरसाइकिल से टकराने के बाद कुएं में गिर गयी। हादसें में बाइक सवार सहित 11 लोग मारे गये। बचाव के लिए कुएं में उतरे मनोहर नाम के एक ग्रामीण की भी मौत हो गयी।

पुलिस ने बताया कि वैन में 13 लोग सवार थे, जिनमें से चार को बचा लिया गया, जबकि 9 की मौत हो गयी। मौके पर पहुंचे उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा, ऐसा लगता है कि चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और वैन सड़क से फिसलकर कुएं में जा गिरी। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और अन्य एजेंसियों के कर्मियों द्वारा बचाव अभियान चलाया गया।

Advertisement

Advertisement