मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Vallabhbhai @150 : दिल्ली में ‘रन फॉर यूनिटी’: सीएम रेखा गुप्ता ने पटेल को श्रद्धांजलि देते हुए कहा- उन्होंने गढ़ी देश की एकता

सरदार पटेल ने भारत की एकता के लिए निरंतर काम किया: दिल्ली की मुख्यमंत्री
Advertisement

Vallabhbhai @150 : दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने देश की एकता के लिए निरंतर काम किया। गुप्ता अपने मंत्रियों मनजिंदर सिंह सिरसा और प्रवेश सिंह वर्मा के साथ सुबह आयोजित 'रन फॉर यूनिटी' कार्यक्रम में शामिल हुईं।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि सरदार पटेल को 'भारत के लौह पुरुष' के रूप में जाना जाता है, क्योंकि उन्होंने देश की एकता के लिए निरंतर काम किया। आज सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर देश भर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाई और दिल्ली सरकार भी इस अवसर पर दो दिवसीय एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन कर रही है।

Advertisement

मोदी सरकार 2014 से 31 अक्टूबर को 'राष्ट्रीय एकता दिवस' के रूप में मनाती आ रही है। भारत के पहले गृह मंत्री और उप-प्रधानमंत्री के रूप में, पटेल को 550 से ज्यादा रियासतों का भारत संघ में विलय कराने का श्रेय दिया जाता है। सरदार पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में देश भर में राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह के तहत भारत के एकीकरण में उनके योगदान को याद करते हुए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

गुजरात के केवड़िया में उनकी प्रतिमा के सामने एक भव्य परेड का आयोजन किया गया, जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सलामी ली। मीडिया से बातचीत करते हुए, मुख्यमंत्री ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को विश्व कप सेमीफाइनल में जीत के लिए बधाई भी दी। यह एक शानदार जीत थी। मैं उन्हें अपनी शुभकामनाएं देती हूं। भारत ने बृहस्पतिवार को नवी मुंबई में रिकॉर्ड जीत के साथ सात बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर तीसरी बार महिला वनडे विश्व कप के फाइनल में प्रवेश किया।

Advertisement
Tags :
Article 370CM Rekha GuptaDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newsiron manJammu and Kashmirlatest newsModi governmentPatel 150th birth anniversaryPM Narendra ModiSardar Vallabhbhai PatelSardar Vallabhbhai Patel Birth AnniversaryVallabhbhai @150दैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments