Valentine’s Week 2025 : क्यों मनाया जाता है Kiss Day? पार्टनर के साथ ऐसे बनाए इस दिन को खास
चंडीगढ़, 12 फरवरी (ट्रिन्यू)
Valentine’s Week 2025 : वैलेंटाइन वीक के सातवें दिन यानि 13 फरवरी को किस डे मनाया जाता है। अक्सर लोग इस दिन अपनी पत्नी, पति, गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड को स्नेह, प्यार जताने के लिए किस करते हैं। चुंबन उन भावनाओं को व्यक्त करता है, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। चलिए हम आपको बताते हैं कि पार्टनर के साथ कैसे सेलिब्रेट करें यह खास दिन।
किस डे का इतिहास
चुंबन की परंपरा सदियों पुरानी है और विभिन्न संस्कृतियों में अलग-अलग है। प्राचीन समय में किस को सम्मान और भक्ति का प्रतीक माना जाता था। वहीं, किस डे खुद वैलेंटाइन वीक का एक आधुनिक जोड़ है। यह भावनात्मक बंधन को भी मजबूत करता है, जिससे पार्टनर अपने रिश्तों में अधिक जुड़ाव और सुरक्षा महसूस करते हैं।
पार्टनर के साथ किस डे को ऐसे बनाए खास
- किस डे 2025 पर अपने साथी को रोमांटिक किस से सरप्राइज दें।
- आप गेटअवे या आरामदायक रोमांटिक डिनर डेट की प्लानिंग कर सकते हैं।
- इस दिन को और भी स्पेशल बनाने के लिए आप पार्टनर को खास लव लेटर लिख सकते हैं।
- पार्टनर को सरप्राइज देने के लिए उन्हें अपने हाथों से कार्ड बनाकर दे सकते हैं।
- किस डे का भरपूर आनंद लेने के लिए अपने पसंदीदा किस-थीम वाले गाने या फिल्में शेयर करें या पार्टनर के साथ डिसेंट किसिंग सेल्फी लें।
- अगर आप लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में है तो वीडियो कॉल के जरिए अपने पार्टनर को प्यारा संदेश व एक वर्चुअल किस भेज सकते है।
सेहत के लिए भी फायदेमंद
किस एक रोमांटिक इशारा है होने के साथ-साथ स्वास्थ्य लाभ भी देता है। अध्ययनों से पता चलता है कि पार्टनर को रोज किस करने से कोर्टिसोल, ऑक्सीटोसिन और डोपामाइन जैसे खुशी के हार्मोन निकलते हैं, जिससे तनाव कम होता है।
वहीं इससे खुशी की भावना बढ़ती है, जिससे डिप्रेशन का खतरा भी कम होता है। इसके अलावा ऑक्सीटोसिन और डोपामाइन हार्मोन्स कैलोरी कम करने और इम्यूनिटी को बढ़ाने में भी मददगार है।