Vaishno Devi Yatra : जल्द गूंजेगा 'जय माता दी' का उद्घोष, वैष्णो देवी यात्रा अगले सप्ताह फिर से शुरू होने की संभावना
Vaishno Devi Yatra : जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में मौसम संबंधी परामर्श की ताजा समीक्षा के बाद त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर की तीर्थयात्रा अगले सप्ताह फिर से शुरू होने की संभावना है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
वैष्णो देवी यात्रा शनिवार को लगातार 12वें दिन भी स्थगित रही। मौसम वैज्ञानिकों ने 7 और 8 सितंबर को देर रात या सुबह के समय जम्मू संभाग के कुछ जिलों में मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान जताया है। श्रीमाता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि यात्रा फिर से शुरू करने का फैसला अगले सप्ताह लिया जाएगा।
हाल ही में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन से हुए नुकसान के बाद, ट्रैक से मलबा हटा दिया गया है और उसे नया रूप दिया जा रहा है। गौरतलब है कि 26 अगस्त को अर्धकुंवारी में यात्रा के पुराने मार्ग पर हुए भूस्खलन से कुछ घंटे पहले यात्रा स्थगित कर दी गई थी। भूस्खलन में 34 लोगों की मौत हो गई थी और 20 अन्य घायल हो गए थे।