मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

वडोदरा पुल हादसा : मृतकों की संख्या हुई 15

वडोदरा, 10 जुलाई (एजेंसी) गुजरात के वडोदरा जिले में महिसागर नदी पर बने पुल के ढहने की घटना में चार और शव बरामद होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है। गौर हो कि बुधवार सुबह पादरा...
Advertisement

वडोदरा, 10 जुलाई (एजेंसी)

गुजरात के वडोदरा जिले में महिसागर नदी पर बने पुल के ढहने की घटना में चार और शव बरामद होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है। गौर हो कि बुधवार सुबह पादरा कस्बे के निकट गंभीरा गांव के पास चार दशक पुराने पुल का एक हिस्सा ढह जाने से कई वाहन महिसागर नदी में गिर गए। यह पुल आणंद और वडोदरा जिलों को जोड़ता है। वडोदरा के जिलाधिकारी अनिल धमेलिया के अनुसार तीन व्यक्ति अब भी लापता हैं।

Advertisement

उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम तलाशी अभियान में जुटी है। एक अधिकारी ने कहा कि जिन तीन लोगों के लापता होने के बारे में पता चला है, उनके अलावा अन्य लोग भी लापता हो सकते हैं क्योंकि एक कार और नदी में गिरे वाहनों में शामिल एक मिनी ट्रक में सवार लोगों के बारे में कोई विशेष जानकारी उपलब्ध नहीं है।

Advertisement
Show comments