कांग्रेस को बर्बाद कर रहे वड़िंग : नवजोत कौर
‘मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए 500 करोड़ रुपये’ वाली टिप्पणी के चलते कांग्रेस से निलंबित की गयीं नवजोत कौर सिद्धू ने बुधवार को कहा कि वह और उनके पति हमेशा पार्टी के साथ रहेंगे। उन्होंने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह...
‘मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए 500 करोड़ रुपये’ वाली टिप्पणी के चलते कांग्रेस से निलंबित की गयीं नवजोत कौर सिद्धू ने बुधवार को कहा कि वह और उनके पति हमेशा पार्टी के साथ रहेंगे। उन्होंने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग पर तीखा हमला करते हुए उन पर पार्टी को ‘बर्बाद’ करने का आरोप लगाया।
नवजोत कौर ने बुधवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘हम कांग्रेस के साथ हैं और हमेशा रहेंगे, हम अपने पंजाब राज्य को जीतेंगे और इसे अपने विनम्र, प्रिय और त्याग के प्रतीक गांधी परिवार को उपहार स्वरूप देंगे।’ वड़िंग पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘आप पंजाब की 70 प्रतिशत सीटों को बर्बाद करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, जहां आपने पहले ही अप्रभावी लोगों को फर्जी टिकट दे दिए हैं, इसके बावजूद कांग्रेस पंजाब में जीत हासिल करेगी।’
नवजोत कौर ने वड़िंग को लेकर यह भी कहा कि टिकट बेचने के आरोप में उन्हें गुजरात से निकाल दिया गया था। उन्होंने कहा, ‘आप लगातार कांग्रेस पार्टी के खिलाफ काम क्यों कर रहे हैं और अपने उम्मीदवारों को हराकर उन्हें अन्य पार्टियों में शामिल होने के लिए मजबूर क्यों कर रहे हैं?’

