मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Uttarakhand Weather : उत्तराखंड में बारिश ने बढ़ाई चिंता; सड़कें बंद और जनजीवन अस्त-व्यस्त, IMD ने जारी किया हाई अलर्ट

उत्तराखंड में लगातार बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त
Advertisement

Uttarakhand Weather : उत्तराखंड में विभिन्न स्थानों पर पिछले 48 घंटों से रुक-रुक कर लगातार बारिश होने से गंगा, यमुना सहित सभी नदी-नाले उफान पर आ गए और भूस्खलन से सड़के बाधित हो गयीं जिससे सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में प्रदेश के 13 में से 11 जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त करते हुए जलभराव होने तथा बाढ़ का खतरा पैदा होने की चेतावनी जारी की है।

बारिश के अलर्ट को देखते हुए प्रदेश के ज्यादातर जिलों में मंगलवार को स्कूल बंद रखे गए। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कई स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गयी। नरेंद्रनगर में 172.5 मिमी, देहरादून में 132, कोटद्वार में 122, रोशनाबाद में 95 मिमी, लक्सर में 85, ऋषिकेश में 81.8 मिमी, काशीपुर में 70 और भगवानपुर में 58 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गयी। हरिद्वार में बारिश के कारण हर की पौड़ी के पास भीमगोडा रोड पर पहाड़ी से भूस्खलन होने से भारी मात्रा में मलबा आ गया है जिससे हर की पौड़ी मार्ग बाधित हो गया।

Advertisement

प्रदेश में पांच राष्ट्रीय राजमार्ग और सात राज्य राजमार्गों सहित कुल 163 सड़कें भूस्खलन होने के कारण यातायात के लिए बंद हो गयी हैं। उत्तरकाशी जिले में स्याणाचट्टी के पास ऋषिकेश-यमुनोत्री राजमार्ग का 25 मीटर हिस्सा भूधंसाव के कारण पिछले दो दिनों से बाधित है जबकि नैनीताल-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग बल्दियाखान के पास मलबे से अवरूद्ध है। बैजनाथ-खरसाली राष्ट्रीय राजमार्ग बागेश्वर जिले में रामगंगा पुल के समीप मलबा आने से बाधित है।

लगातार बारिश से प्रदेश में गंगा, यमुना सहित सभी नदियां और नाले उफान पर हैं तथा प्रशासन ने फिलहाल लोगों से उनके किनारों से दूर रहने की अपील जारी की हैं। इन क्षेत्रों में पुलिसकर्मी लगातार गश्त पर हैं। हरिद्वार में गंगा नदी का जलस्तर चेतावनी स्तर को पार कर गया जिसके बाद जिला प्रशासन ने तटवर्ती इलाकों में बाढ़ चौकियों को अलर्ट कर दिया है। उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के एसडीओ भारत भूषण के अनुसार, गंगा चेतावनी स्तर 293 मीटर से करीब 10 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है।

हरिद्वार में खतरे का निशान 294 मीटर है। हरिद्वार शहर में लगातार बारिश होने से अनेक स्थानों पर एक से दो फुट का जलभराव हो गया है जिससे लोगों को आने-जाने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। भारी बारिश को देखते हुए मंगलवार को प्रदेश में देहरादून, चंपावत, टिहरी, पौडी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, उधमसिंह नगर और हरिद्वार जिलों में कक्षा एक से बारह तक के स्कूल बंद रखे गए।

मौसम विभाग द्वारा जारी ताजा पूर्वानुमान में अगले 24 घंटों में प्रदेश के अल्मोड़ा, चमोली, देहरादून, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, पिथौरागढ़, पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी और चंपावत जिलों के कुछ स्थानों में भारी बारिश होने तथा उसके कारण जलभराव की स्थिति या बाढ़ के खतरे की आशंका व्यक्त की गयी है। इसे देखते हुए राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र द्वारा सभी जिलाधिकारियों को सतर्कता बरतने तथा 24 घंटे अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsHindi NewsIMDlatest newsLatest Weather NewsRain AlertRain in UttarakhandSummer SeasonUttarakhandUttarakhand WeatherUttarakhand Weather ForecastUttarakhand Weather UpdateWeather AlertWeather Updateदैनिक ट्रिब्यून न्यूजमौसम की जानकारीहिंदी न्यूज