Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

उत्तराखंड: Tiger Falls हादसे के बाद झरने में नहाने पर अस्थायी रोक, दो पर्यटकों की मौत

देहरादून, 27 मई (एजेंसी)Tiger Falls उत्तराखंड के देहरादून जिले में स्थित लोकप्रिय पर्यटन स्थल टाइगर फॉल में सोमवार को एक दर्दनाक हादसे के बाद प्रशासन ने झरने में नहाने पर अस्थायी रोक लगा दी है। चकराता क्षेत्र के इस जलप्रपात...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

देहरादून, 27 मई (एजेंसी)
Tiger Falls उत्तराखंड के देहरादून जिले में स्थित लोकप्रिय पर्यटन स्थल टाइगर फॉल में सोमवार को एक दर्दनाक हादसे के बाद प्रशासन ने झरने में नहाने पर अस्थायी रोक लगा दी है। चकराता क्षेत्र के इस जलप्रपात में एक पेड़ गिरने से दो पर्यटकों की जान चली गई।

सोमवार शाम टाइगर फॉल के ऊपरी हिस्से से एक पेड़ अचानक गिर पड़ा। इससे वहां मौजूद अलका आनंद (55), जो दिल्ली के शाहदरा से आई थीं, और गीतराम जोशी (38), जो देहरादून के सेलाकुई क्षेत्र के निवासी थे, की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों परिवारों के साथ झरने में नहा रहे थे।

Advertisement

स्कूल के बच्चे बाल-बाल बचे

थाना प्रभारी चंद्रशेखर नौटियाल के अनुसार, कुछ समय पहले ही एक स्कूल के 80 बच्चे भी नहाकर झरने से लौटे थे। अगर यह हादसा कुछ मिनट पहले होता, तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।

पुलिस के मुताबिक, सुरक्षा कारणों से झरने में नहाने पर रोक लगाई गई है, लेकिन पर्यटक आसपास के क्षेत्र में घूम सकते हैं। टाइगर फॉल परिसर में अभी भी कुछ पेड़ों की टहनियां अटकी हुई हैं, जिन्हें हटाया जाना बाकी है।

जांच और निगरानी

अधिकारियों का मानना है कि हाल के आंधी-तूफान के कारण पेड़ों की जड़ें कमजोर हो गई होंगी। क्षेत्र के अन्य पेड़ों की भी जांच की जाएगी और यदि जरूरत पड़ी, तो वन विभाग की मदद ली जाएगी। गर्मी की छुट्टियों में टाइगर फॉल में प्रतिदिन 1000 से 1500 पर्यटक पहुंच रहे हैं। ऐसे में प्रशासन की प्राथमिकता पर्यटकों की सुरक्षा है।

Advertisement
×