Uttarakhand Road Accident: उत्तराखंड के टिहरी में स्कार्पियो खाई में गिरी, तीन युवकों की मौत
Uttarakhand Road Accident: उत्तराखंड के टिहरी जिले के नरेंद्रनगर क्षेत्र में पावकी देवी मार्ग पर एक वाहन के गहरी खाई में गिर गया। हादसे में उसमें सवार तीन युवकों की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए ।
राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) से मिली जानकारी के अनुसार, हादसा बुधवार देर रात नाई के पास हुआ जहां स्कार्पियो अचानक अनियंत्रित होकर लगभग 200-300 मीटर गहरी खाई में गिर गई ।
सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और पुलिस के साथ मिलकर राहत एवं बचाव अभियान चलाया जो रात भर जारी रहा । एसडीआरएफ ने बताया कि हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी । दो गंभीर रूप से घायलों को खाई से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया।
हादसे का शिकार हुए सभी युवक ऋषिकेश के श्यामपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं । मृतकों की पहचान विमल कण्डियाल (31), राहुल कलुड़ा (23) और आशीष कलुड़ा (26) के रूप में हुई है जबकि निखिल रमोला (21) और तनुज पुंडीर (26) हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए हैं । हादसे के वक्त वाहन में पांच लोग सवार थे जो एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए श्यामपुर के घड़ी मेचक से नाई जा रहे थे।