ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Uttarakhand Rain : कई स्थानों पर भारी बारिश जारी, काली नदी में बहा व्यक्ति; अभी तक नहीं मिला सुराग 

देहरादून में रविवार रात शुरू हुई बारिश सोमवार दोपहर तक जारी रही
Advertisement
Uttarakhand Rain : उत्तराखंड में सोमवार को कई स्थानों पर बारिश के बीच पिथौरागढ़ जिले में उफनाई काली नदी में बह कर एक व्यक्ति लापता हो गया। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (SEOC) से मिली जानकारी के अनुसार, पिथौरागढ़ जिले में कनाली छीना तहसील के डयोडा गांव में सुबह के समय एक व्यक्ति काली नदी में बह गया।
सूचना मिलने पर पुलिस और अन्य एजेंसियों की टीमों ने मौके पर पहुंचकर तलाश शुरू की। हालांकि अब तक लापता व्यक्ति का कुछ पता नहीं चल सका। लापता व्यक्ति की पहचान 35 वर्षीय सोबन सिंह के रूप में हुई है। देहरादून में रविवार रात शुरू हुई बारिश सोमवार दोपहर तक जारी रही, जिससे आसन नदी का जलस्तर बढ़ गया। निकटवर्ती भूड़पुर क्षेत्र की आवासीय कॉलोनी में भी पानी भर गया।
सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और घरों में फंसे लोगों को रस्सों की सहायता से बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। बारिश के मद्देनजर पुलिस नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को लाउडस्पीकर के माध्यम से सर्तक रहने की अपील कर रही है। प्रदेश के अधिकतर स्थानों पर बारिश जारी रही। कुछ स्थानों पर भारी से बहुत बारिश दर्ज की गई।
देहरादून में भारी बारिश की वजह से सोमवार को पहली से 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल बंद रखे गए। मौसम केंद्र ने दोपहर बारह बजे से अगले 24 घंटों के लिए अल्मोडा, चमोली, हरिद्वार व उधमसिंह नगर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर ‘येलो' अलर्ट और बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, पौड़ी व पिथौरागढ़ जिलों में अलग-अलग स्थानों पर ‘आरेंज' अलर्ट जारी किया है।
मुख्यमंत्री धामी ने राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र जाकर प्रदेश में हो रही भारी बारिश से बने हालात का जायजा लिया और डिजिटल माध्यम से सभी जिलाधिकारियों से सड़कों की स्थिति, चारधाम और कांवड़ यात्रा की व्यवस्था, विद्युत, पेयजल एवं अन्य आवश्यक बातों की जानकारी ली। धामी ने अधिकारियों को मानसून के दौरान 24 घंटे अलर्ट मोड में रहने और बारिश के पूर्वानुमान को समय रहते लोगों तक पहुंचाने के निर्देश दिए।
Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsDehradun newsKali Riverlatest newsState Emergency Operations CenterUttarakhand NewsUttarakhand RainUttarakhand Weatherदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार