Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Uttarakhand News : उत्तराखंड में 'आई लव मोहम्मद' जुलूस के दौरान हंगामा, 7 गिरफ्तार

जुलूस में भीड़ बढ़ने लगी जिसने बवाल काटना शुरू कर दिया
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Uttarakhand News : उत्तराखंड में ऊधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में बिना अनुमति धार्मिक जुलूस निकालने, पुलिस कर्मियों पर हमला करने तथा सरकारी वाहनों में तोड़फोड़ करने के आरोप में मुख्य आरोपी समेत 7 लोगों को सोमवार को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि काशीपुर के बांसफोड़ान क्षेत्र के अलीखां चौक पर रविवार रात करीब 8 बजे कुछ लोग अचानक ‘आई लव मोहम्मद' लिखे बैनर व नारे लगाते हुए वाल्मीकि बस्ती की ओर जुलूस निकालने लगे जिसकी न तो प्रशासन से कोई अनुमति ली गई थी और न ही पुलिस को कोई जानकारी दी गई थी। जुलूस में भीड़ बढ़ने लगी जिसने बवाल काटना शुरू कर दिया। जब पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश तो उस पर भी लाठी डंडो तथा पत्थरों से हमला किया गया तथा सरकारी वाहनों में तोड़-फोड़ की गई।

Advertisement

ऊधमसिंहनगर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मणिकांत मिश्रा ने रात में ही घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज व मोबाइल से बनाए गए वीडियो के आधार पर उपद्रवियों की पहचान कर उनकी शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के मुख्य आरोपी नदीम अख्तर सहित सात उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है। अख्तर पर आरोप है कि उसने अली खां चौक पर करीब 400–500 लोगों के साथ एक सभा आयोजित की, जिसके समाप्त होने के बाद भीड़ ने अचानक “आई लव मोहम्मद” के नारे लगाते हुए जुलूस निकालना शुरू कर दिया।

पुलिस ने अख्तर समेत 400 उपद्रवियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है । सात उपद्रवियों को गिरफ्तार करने के अलावा 10 अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अख्तर (47) के अलावा गिरफ्तार आरोपियों की पहचान काशीपुर के रहने वाले मो. असद (18), कामरान (19) मोईन रज़ा (26) तथा दानिश अली (28) के रूप में हुई है। अन्य दो की पहचान अभी पुलिस ने उजागर नहीं की है।

Advertisement
×